Joe Biden की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, G20 Summit में भाग लेने के लिए भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के लिए दिल्ली आएंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब व्हाइट हाउस ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है.

US President Joe Biden Tests Covid Negative: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बाइडेन का दौरा कंफर्म हुआ है. व्हाइट हाउस (White House) के प्रवक्ता ने बाइडेन के दौरे की पुष्टि की है. व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडेन G20 समिट में भाग लेने के लिए भारत जाएंगे. इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित

बता दें कि इससे पहले जो बाइडेन की पत्नी और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) पाई गई थीं. सोमवार रात को जो बाइडेन का भी कोरोना टेस्ट हुआ था और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडेन कोविड के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.

भारत आएंगे राष्ट्रपति जो बाइडेन

जिल बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के लिए दिल्ली आएंगे या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब व्हाइट हाउस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जो बाइडेन के भारत आने से पहले उनकी हवाई सुरक्षा के साथ-साथ जमीनी सुरक्षा की पूरी तैयारी हो गई है.

 

बढ़ी कोरोना की रफ्तार

बता दें कि कोरोना की रफ्तार अमेरिका में तेजी से बढ़ रही है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने अमेरिकी सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. अमेरिका में कोरोना के मामलों में 24 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने महामारी के एक बार फिर फैलने की चेतावनी जारी करते हुए तैयार रहने को कहा है. अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कुछ संस्थानों ने एक बार फिर मास्क पहनना जरूरी कर दिया है. इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. विशेषज्ञ भी लोगों को भी मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. अस्पतालों में बढ़ते मामलों के देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: WATCH: नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना...कहा- दिया जाएगा जवाब