Joe Biden: जो बाइडेन का यह बयान इस समय सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने खुद को पहली महिला अश्वेत राष्ट्रपति बता दिया है. इससे पहले वह कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं. इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. इसी बीच बाते ऐसी भी चल रही हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी इस बार जो बाइडेन के बजाय कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
फिलाडेल्फिया के WURD रेडियो स्टेशन के साथ एक साक्षात्कार के दौरान जो बाइडेन ने अपने शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. उनके बयान के मुताबिक वह कमला हैरिस को अश्वेत राष्ट्रपति और खुद को अश्वेत महिला उप राष्ट्रपति बता रहे हैं.
जो बाइडेन ने कहा - "जैसा कि मैंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं पहली उपराष्ट्रपति, पहली अश्वेत महिला हूं... जो एक अश्वेत राष्ट्रपति के साथ काम कर रही हूं."
शायद जो बाइडेन के दिमाग में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और वर्तमान में महिला राष्ट्रपति कमला हैरिस याद आ गई होंगी. खैर बात चाहे जो भी उनका ये बयान डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए खतरे की घंटी बन सकता है.
Joe Biden on a Philly radio show says he’s proud to be the First Black Woman to serve with a Black president… 🤣🤣😂😂
— MJTruthUltra (@MJTruthUltra) July 5, 2024
To be fair… I think he was TRYING to refer to Kamala and Barack… but his mind is so wasted at this point that his brain is totally skipping words…
I saw… pic.twitter.com/ZWTc8znG9N
इससे पहले जो बाइडेन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में उपराष्ट्रपति के रूप में काम किया था. सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस बयान को लेकर तरह-तरह की बाते कह रहे हैं. उनका बयान इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इससे पहले एक दूसरे रेडियो इंटरव्यू में जो बाइडेन ने कहा था - "सुप्रीम कोर्ट ने अभी एक फैसला सुनाया था. यह फैसला अमेरिकी सिद्धांत के लिए खतरा है. उसका कहना था कि अमेरिका में कोई राजा नहीं. आपको ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो यह सुनिश्चित कर सके कि कानून से कोई पर नहीं हो सकता."
एक डिबेट शो में और दो रेडियो साक्षात्कार में फेल होने के बाद अब बाइडेन ABC न्यूज के टीवी इंटरव्यू में बैठेंगे. यह इंटरव्यू में शुक्रवार की रात 8 बजे प्रसारित होगा.