Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (19 जनवरी) को आज के दिन तीन इजरायली बंधकों की संभावित रिहाई का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, "बंधक आज से बाहर निकलने शुरू हो रहे हैं! तीन शानदार युवा महिलाएं पहले बाहर आएंगी. ट्रंप ने अपने ट्वीट में खुशी जताते हुए इन इजरायली बंधकों की रिहाई को एक सकारात्मक कदम बताया. उन्होंने तीन इजरायली महिलाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी रिहाई का दिन निश्चित रूप से खुशी का होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान इस समय एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आया है, जब इजरायल और हमास के बीच चल रही तनावपूर्ण स्थिति में कुछ राहत के संकेत मिल रहे हैं. इन महिलाओं की रिहाई के साथ, कई और बंधकों की रिहाई की उम्मीद जताई जा रही है, जो गाजा में फंसे हुए हैं. यह घटनाक्रम इस तनावपूर्ण स्थिति में उम्मीद का एक नया संचार करता है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच तनाव जारी है.
इजरायली बंधकों की रिहाई
इजरायल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के नामों की एक लिस्ट जारी की है. जिन्हें हमास युद्धविराम के पहले चरण के दौरान आज़ाद करेगा. इस लिस्ट के मुताबिक़, इन बंधकों में महिलाएं, कम उम्र के बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हैं. दरअसल, 15 महीने पहले, सात अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हुए हमले के दौरान हमास के लड़ाके इन लोगों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे.
हमास 33 बंधकों को करेगा आजाद
हमास की दी इस लिस्ट में 86 साल के श्लोमो मंत्ज़ुर सबसे बुजुर्ग बंधक हैं और उम्मीद है कि आज़ाद होने वाले बंधकों की पहली कतार में वे भी शामिल होंगे. इससे पहले रविवार को हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी किए हैं जिन्हें सबसे पहले छोड़ा जाना है. रविवार सुबह से युद्धविराम लागू करने में हुई परेशानियों के बाद अब इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने कहा है कि गाजा में युद्धविराम स्थानीय समानुसार 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू हो जाएगा.
युद्धविराम समझौते के तहत फिलिस्तीनी कैदियों की भी होगी रिहाई
इजरायल जेल सेवा के प्रवक्ता ने बताया कि हमास के साथ बंधक-युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल जेल सेवा फिलिस्तीनी कैदियों के पहले दौर को रिहा करने की तैयारी कर रही है. बयान में कहा गया है, "कारागार सेवा को बंधकों को घर वापस भेजने के लिए ऑपरेशन 'विंग्स ऑफ फ्रीडम' के तहत विभिन्न जेलों से रिहा किए जाने वाले सुरक्षा कैदियों की सूची मिली है. एजेंसी ने आज रिहा होने वाले 90 कैदियों के नाम अभी तक उपलब्ध नहीं कराए हैं.