menu-icon
India Daily

'हम अच्छी डील करने वाले हैं...' चीन से टैरिफ को लेकर बात करेगा अमेरिका

US in talks with China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन टैरीफ पर बातचीत कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
trump china

US in talks with China: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन टैरीफ पर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले दोनों देश लंबे समय से चले आ रहे बिजनेस विवाद को खत्म करने पर समझौता करेंगे. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में पत्रकारों से ट्रंप ने कहा कि हम चीन से बात कर रहे हैं.

ट्रंप ने खुलासा किया है कि चीनी सामान पर टैरिफ को 145 प्रतिशत तक बढ़ाने के बाद भी बातचीत जारी रही है. यह कदम तब उठाया गया जब बीजिंग ने 2 अप्रैल को कम्प्रेहैन्सिव ग्लोबल टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. इसे उन्होंने Liberation Day ​​टैरिफ करार दिया.

हम अच्छी डील करने जा रहे हैं: ट्रंप

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सीधे बात की है, तो ट्रंप ने टालमटोल करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि ऐसा हुआ है या नहीं. यह सही नहीं है. हालांकि, जब इस बारे में और ज्यादा दबाव डाला गया कि क्या शी जिंगपिंग ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है। ट्रंप ने जवाब दिया कि आपको लगता होगा कि यह बहुत क्लियर है कि उन्होंने ऐसा किया है, लेकिन हम इस बारे में जल्द ही बात करेंगे.

बता दें कि अमेरिका और चीन एक दूसरे के खिलाफ टैरिफ युद्ध में उलझे हुए हैं, जिसने ग्लोबल मार्केट्स को हिलाकर रख दिया है. इसके बाद भी ट्रंप ने उम्मीद भरी आवाज में कहा कि मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक बहुत अच्छी डील करने जा रहे हैं. इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान यह बात कही.