menu-icon
India Daily

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो से की बातचीत, नए शुल्क को लेकर दिया बड़ा बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से लागू होने वाले नए शुल्कों से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से वार्ता की। सोमवार सुबह हुई इस बातचीत के बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अपराह्न 3:00 बजे फिर से ट्रूडो से बात करेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
US President Donald Trump
Courtesy: x

वाशिंगटन, 3 फरवरी (एपी) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से लागू होने वाले नए शुल्कों से पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से वार्ता की। सोमवार सुबह हुई इस बातचीत के बाद, ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अपराह्न 3:00 बजे फिर से ट्रूडो से बात करेंगे.

ट्रंप ने कहा कि वह सोमवार को मेक्सिको के राष्ट्रपति से भी बात करेंगे, क्योंकि कनाडा और मेक्सिको दोनों ही अमेरिकी शुल्कों के जवाब में अपने-अपने शुल्क लगाने की तैयारी में हैं. इससे वैश्विक व्यापार पर बड़ा असर पड़ सकता है.

कनाडा पर असहयोगी होने का आरोप

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी दोहराया कि कनाडा, अमेरिका का पुराना सहयोगी होने के बावजूद व्यापार के मामले में असहयोगी बना हुआ है। उन्होंने कनाडा के खिलाफ अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए लिखा  "कनाडा दशकों से हमारे साथ मित्रता और साझेदारी में रहा है, लेकिन अब वह असहयोगी रवैया अपना रहा है."

अमेरिकी बैंकों को कनाडा में काम करने की अनुमति नहीं : ट्रंप

ट्रंप ने आरोप लगाया कि कनाडा अमेरिकी बैंकों को अपने यहां बैंकिंग सेवाएं देने या कारोबार करने की अनुमति नहीं देता. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया . "यह सब क्या हो रहा है? ऐसी कई नीतियां हैं जो अनुचित हैं, लेकिन यह केवल व्यापार का मामला नहीं है, बल्कि यह मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध भी है."

मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा रुख

ट्रंप ने अमेरिका में मेक्सिको और कनाडा के जरिए आने वाले नशीले पदार्थों को एक बड़ी समस्या करार दिया। उन्होंने कहा "मेक्सिको और कनाडा की सीमाओं से मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के कारण अमेरिका में हर साल सैकड़ों हजारों लोग मारे जाते हैं."

नए शुल्कों से वैश्विक बाजार पर असर

वित्तीय बाजार, व्यवसाय और उपभोक्ता नए शुल्कों के प्रभाव को लेकर सतर्क हो गए हैं। इन शुल्कों में चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर लगाए गए कर भी शामिल हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार में तनाव बढ़ सकता है. ट्रंप के इस बयान से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको के बीच व्यापारिक संबंधों में नई चुनौती खड़ी हो सकती है. आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और कड़े फैसले लिए जाने की संभावना है.