menu-icon
India Daily

जेलेंस्की ने किया ट्रंप की नाक में दम! राष्ट्पति ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, पुतिन को भी नहीं होगा भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि यदि रूस और यूक्रेन के बीच शांति प्रक्रिया लंबे समय तक रुकी रही तो अमेरिका इससे अलग हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
डोनाल्ड ट्रम्प और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के ताजा हमलों ने भारी तबाही मचाई है. इस कड़ी में गुरुवार (24 अप्रैल) को तड़के सुबह हुए इन हमलों में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ये हमले उस समय हुए जब शांति वार्ता रुक गई थी. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि ज़ेलेंस्की क्रीमिया को रूस को सौंपने के प्रस्ताव को ठुकराकर “हत्याकांड” को लंबा खींच रहे हैं. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि “ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करना रूस से ज्यादा मुश्किल है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कई बार दोहराया है कि कब्जे वाले क्षेत्रों को रूस का हिस्सा मानना उनके देश के लिए अस्वीकार्य है. रूसी हमलों के बाद ज़ेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीका की अपनी आधिकारिक यात्रा को छोटा कर लिया और तुरंत स्वदेश लौट रहे हैं. कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि रूस ने ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से कीव पर हमला किया है. जिसमें कम से कम 45 ड्रोन का पता चला, और यूक्रेन की वायुसेना बाद में आंकड़ों को अपडेट करेगी.

लोगों की जान बचाने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

इस दौरान यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के अनुसार, कीव में कम से कम 42 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. गुरुवार सुबह तक मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी था. एक आवासीय इमारत, जो लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी, उसमें आपातकालीन कर्मियों ने अपने हाथों से मलबा हटाकर एक महिला को बचाया. वह धूल से सनी और दर्द से कराहती हुई बाहर निकली. एक बुजुर्ग महिला, जिसका चेहरा खून से सना था, सदमे में जमीन की ओर देख रही थी, जबकि मेडिकल टीम उसका इलाज कर रही थी.

रूसी अटैक से कीव में मची तबाही

शहर के सैन्य प्रशासन के प्रमुख टिमुर त्काचेंको ने बताया कि कई आवासीय इमारतों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि, ये हमला रात 1:00 बजे शुरू हुआ और कीव के पांच इलाकों को निशाना बनाया गया. वहीं, स्वियातोशिन्स्की जिले में एक आवासीय इमारत में आग लग गई, जो हमले में क्षतिग्रस्त हो गई थी.