ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के लिए 'तानाशाह' वाली टिप्पणी पर लिया यू-टर्न, यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए कही ये बड़ी बात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की सेना की प्रशंसा की, जब उनसे पूछा गया कि अगर ब्रिटेन की सेना यूक्रेन में घुसती है तो अमेरिका ब्रिटेन का समर्थन करेगा. ट्रंप ने कहा, "मैं हमेशा ब्रिटेन के साथ रहूंगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से मुलाकात कर पहले उनकी तारीफ की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को लेकर अपने रुख में बड़ा बदलाव करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को "बहुत बहादुर" व्यक्ति बताया है. साथ ही कहा है कि दोनों के बीच "बहुत अच्छा रिश्ता" है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने यह टिप्पणी गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने यूक्रेन के साथ होने वाले "रेयर अर्थ मिनरल्स" (दुर्लभ खनिज) समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह अमेरिका को यूक्रेन में प्रवेश करने का अवसर देगा.
ट्रंप के 'तानाशाह' वाले बयान पर सफाई
इस दौरान जब उनसे पूछा क्या वो हाल ही में जेंलेंस्की को "तानाशाह" कहने के लिए माफ़ी मांगेंगे. तो ट्रंप ने चौंकाने वाला जवाब दिया,क्या मैंने ऐसा कहा? मुझे विश्वास नहीं होता कि मैंने ऐसा कहा होगा. दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को "तानाशाह" कहकर सुर्खियां बटोरी थीं. जेंलेंस्की को उन्होंने ‘बेहद बहादुर शख़्स’ करार दिया.
ट्रंप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म करने के बारे में बातचीत के बाद बोल रहे थे.
अमेरिका-यूके गठबंधन पर ट्रंप का बयान
संयुक्त प्रेस वार्ता में जब ब्रिटेन की सेना और यूक्रेन में उसकी भूमिका को लेकर सवाल किया गया, तो ट्रंप ने कहा मैं हमेशा ब्रिटेन के साथ रहूंगा, मैं हमेशा उनके साथ हूं.इसके बाद उन्होंने कहा कि यूके अकेले ही रूस का मुकाबला कर सकता है.
ट्रंप-ज़ेलेंस्की बैठक पर दुनिया की नजरें
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शुक्रवार को वॉशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह बैठक यूक्रेन की सुरक्षा को लेकर अहम मानी जा रही है, क्योंकि ज़ेलेंस्की अमेरिका से भविष्य में किसी भी रूसी आक्रमण के खिलाफ सुरक्षा समर्थन की मांग कर सकते हैं.
अमेरिका-यूक्रेन आर्थिक समझौता
वॉशिंगटन दौरे के दौरान यूक्रेन और अमेरिका के बीच एक ऐतिहासिक आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. यह समझौता युद्ध से बर्बाद हो चुके यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगा और दोनों देशों को आने वाले वर्षों तक आर्थिक रूप से जोड़े रखेगा.