menu-icon
India Daily

कनाडा की बिजली सप्लाई बंद करने की धमकी से भड़के ट्रंप, बोले- 'हमें आपकी कारों की जरूरत नहीं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "ओंटारियो ने सभी चीजों में से 'बिजली' पर 25% अधिभार लगाने की घोषणा की है. उन्होंने दावा किया कि प्रांत को "ऐसा करने की अनुमति भी नहीं है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: X@TRTWorldNow

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (10 मार्च) को कनाडा को "टैरिफ अब्यूसर" करार दिया, जब ओंटारियो प्रांत ने तीन अमेरिकी राज्यों पर बिजली का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया. इस दौरान ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि कनाडा के पास इस तरह के शुल्क लगाने का कोई अधिकार नहीं है और अब अमेरिका को कनाडा की ऊर्जा की कोई आवश्यकता नहीं है. ओंटारियो ने हाल ही में "बिजली" पर 25% का शुल्क बढ़ाने की घोषणा की, जिसे ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रूथ सोशल पर शेयर किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "कनाडा हमेशा से टैरिफ का दुरुपयोग करता रहा है, लेकिन अब अमेरिका कनाडा को किसी भी तरह की सब्सिडी नहीं देगा." उन्होंने आगे कहा, "हमें आपकी कारों, लकड़ी और ऊर्जा की अब कोई जरूरत नहीं है, और बहुत जल्दी आपको इसका एहसास होगा. ट्रंप के इस बयान ने कनाडा और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव को और भी गहरा कर दिया है.

ओंटारियो ने बिजली शुल्क में 25% की वृद्धि की घोषणा की

ओंटारियो, जो कनाडा का सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रांत है. उसने हाल ही में 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए बिजली निर्यात शुल्क में 25% की वृद्धि की घोषणा की. यह शुल्क मिनेसोटा, न्यू यॉर्क और मिशिगन के उपभोक्ताओं पर लागू होगा. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर अमेरिका ने इस मुद्दे को बढ़ाया, तो मैं बिजली की आपूर्ति को पूरी तरह से बंद करने में संकोच नहीं करूंगा.

कनाडा-अमेरिका व्यापार युद्ध की ओर तेजी से बढ़ते कदम

बता दें कि, यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति की लगातार आलोचना का हिस्सा है, जिनके मुताबिक, कनाडा पर लगाए गए टैरिफ़, जो कि कनाडा की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है, व्यापार युद्ध को और भी बढ़ा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी कनाडा को अपने व्यापारिक नीतियों से परेशान किया है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.