अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया तस्वीरों ने एक बार फिर उनके स्वास्थ्य को लेकर चर्चा छेड़ दी है. वॉशिंगटन डीसी में आयोजित कमांडर-इन-चीफ ट्रॉफी के समारोह के दौरान ट्रंप के दाएं हाथ की कलाई पर एक गहरा नीला-पर्पल निशान दिखाई दिया, जिसे कुछ एक्सपर्ट IV ड्रिप के संभावित संकेत के रूप में देख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप के हाथ पर ऐसा निशान देखा गया हो. इसी साल फरवरी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के व्हाइट हाउस दौरे के दौरान भी उनके हाथ पर ऐसा ही निशान नज़र आया था. अब एक बार फिर उसी जगह पर यह निशान देखे जाने से अटकलें तेज़ हो गई हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल,अमेरिकी राष्ट्रपति को कल रात वाशिंगटन डीसी में कमांडर-इन-चीफ ट्रॉफी के वितरण समारोह में देखा गया. राष्ट्रपति जब सैन्यकर्मियों से बात कर रहे थे, तो उनके हाथ में एक अमेरिकी फुटबॉल था जिस पर 'डोनाल्ड जे. ट्रम्प' लिखा हुआ था और विजेताओं के लिए एक बड़ी अंगूठी थी, उनके दाहिने हाथ के पीछे एक बड़ा सा घाव दिखाई दे रहा था. बता दें कि, इस साल यह दूसरी बार है जब उस स्थान पर चोट का निशान दिखाई दिया है. वहीं, मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा कि यह किसी चीज से हाथ टकराने के कारण हो सकता है, यह सुई चुभोने के कारण भी हो सकता है.
मेडिकल एक्सपर्ट की राय- "IV ड्रिप से हो सकता है निशान"
यूनिवर्सिटी ऑफ सैलफोर्ड के डॉ. गैरेथ नाए ने कहा, "यह निशान IV ड्रिप से भी हो सकता है, और यह फरवरी में देखे गए निशान से मिलता-जुलता लग रहा है. दरअसल, 78 वर्षीय ट्रंप के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आगे कहा, "उम्र बढ़ने के साथ त्वचा पतली हो जाती है और रक्तवाहिकाएं भी कमजोर होती हैं, जिससे मामूली चोट में भी गहरे नीले निशान बन सकते हैं.
डॉ. नाए ने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति ब्लड थिनर दवा ले रहा हो या अधिक धूप में रहा हो, तो ऐसे निशान आम बात हैं. इसके अलावा उन्होंने एक्टिनिक पुरपुरा नामक एक स्थिति का ज़िक्र किया, जो सूर्य की अत्यधिक किरणों के कारण होती है और इससे त्वचा पर ऐसे ही निशान दिखाई दे सकते हैं.
व्हाइट हाउस में Navy टीम को ट्रॉफी सौंपते दिखे ट्रंप
यह घटना 4 अप्रैल को व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में हुई, जहां ट्रंप ने 2024 की कमांडर-इन-चीफ ट्रॉफी को नौसेना की टीम को सौंपा. उन्होंने कहा,''आज मुझे गर्व है कि मैं 2024 की नेवी टीम को कमांडर-इन-चीफ ट्रॉफी सौंप रहा हूं. यह एक शानदार टीम है.
आपने 13 में से 10 मैच जीते, जिनमें से नौ दो अंकों के अंतर से थे. आपने एयरफोर्स को हराया, आर्मी को हराया, और अब यह 170 पाउंड वज़नी ट्रॉफी फिर से आपकी है. उन्होंने मज़ाकिया लहज़े में कहा, "यह कोई मज़ाक नहीं है, यह एक गंभीर टीम है.