menu-icon
India Daily

टैरिफ वॉर में किस-किसको मिलेगी राहत, भारत समेत इन 3 देशों से बातचीत करने में जुटे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत, इजरायल और वियतनाम के साथ व्यापार सौदे सुरक्षित करने और टैरिफ से बचने के लिए बातचीत कर रहे हैं. बातचीत का उद्देश्य व्यापार असंतुलन को दूर करना और इन प्रमुख अमेरिकी भागीदारों से आयात पर नए शुल्कों को रोकना है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 2 अप्रैल को भारत समेत दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की था, जिसके चलते अमेरिकी बाजार में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है. साथ ही कई देशों में ट्रंप प्रशासन पर नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान से अमेरिका समेत कई देशों में मंदी का असर देखने को मिल सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत, इज़राइल और वियतनाम के प्रतिनिधियों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत एक महत्वपूर्ण समयसीमा से पहले हो रही है, जिसके बाद इन देशों से होने वाले आयातों पर नए शुल्क लगाए जा सकते हैं यदि कोई समझौता नहीं होता है.

वियतनाम का शुल्क कम करने का प्रस्ताव

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर बताया कि वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ने कहा है कि यदि वियतनाम अमेरिका के साथ कोई समझौता कर पाता है तो वह अपने शुल्क को शून्य तक कम करने की इच्छा रखते हैं. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप इन देशों से द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं ताकि प्रस्तावित शुल्कों को लागू होने से रोका जा सके.

व्यापार वार्ताओं की शुरुआत

ट्रंप की इन देशों से हो रही बातचीत को व्यापक व्यापार वार्ताओं की शुरुआत माना जा रहा है. हालांकि, इन देशों का व्यापार वह हिस्सा है जिसे ट्रंप अपनी नई शुल्क नीति के तहत  कर रहे हैं. चीन और कनाडा ने पहले ही अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है.

ट्रंप के अंदरूनी घेरे से संकेत

ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं नहीं चाहता कि कोई देश आखिरी के रूप में ट्रंप से बातचीत करने का प्रयास करे. पहले से बातचीत करने वाला देश जीत जाएगा, और आखिरी वाला हार जाएगा. मैंने यह फिल्म पूरी ज़िंदगी देखी है." ट्रंप ने स्वयं भी यह संकेत दिया कि वह व्यापार साझेदारों से संवाद के लिए तैयार हैं. एयर फ़ोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हर देश ने हमें कॉल किया है. यही हमारी नीति की खूबसूरती है, हम खुद को ड्राइविंग सीट पर रखते हैं. जब तक वे हमें कुछ अच्छा दे रहे हैं."

नए शुल्कों की घोषणा

बता दें कि, 2 अप्रैल को, राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत, वियतनाम और इज़राइल पर नए शुल्कों की घोषणा की था. जहां आगामी 9 अप्रैल से भारत को अपने निर्यातों पर 26% शुल्क, वियतनाम को 46% शुल्क और इज़राइल को 17% शुल्क का सामना करना पड़ेगा.