Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स को व्हाइट हाउस में क्यों नहीं बुलाया, ट्रंप ने वजह का किया खुलासा

नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनिता विलियम्स बुधवार को पृथ्वी पर लौटे, इसके बाद वे नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहे. विलमोर और विलियम्स ने कुल 286 दिन अंतरिक्ष में बिताए, जो उनकी लॉन्च की योजना से 278 दिन ज्यादा थे.

Social Media

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (19 मार्च) को कहा कि अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स ठीक होने के बाद व्हाइट हाउस आएंगे.

फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब ट्रंप से पूछा गया कि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री कब ओवल ऑफिस में आएंगे. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, "उन्हें ठीक होना है.जब आप वहां (अंतरिक्ष में) होते हैं, तो आपके मांसपेशियों पर दबाव नहीं पड़ता और गुरुत्वाकर्षण का असर नहीं होता. आप एक हजार पाउंड जैसे ही उठा सकते हैं. उन्हें ठीक होना है. यह उनके लिए थोड़ा कठिन होगा. यह इतना आसान नहीं है. वे लंबे समय तक वहां रहे हैं, और जब वे ठीक हो जाएंगे, तो वे ओवल ऑफिस आएंगे.

व्हाइट हाउस का संदेश

व्हाइट हाउस ने दिन के समय X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, "वादा किया गया था, वादा पूरा किया गया: राष्ट्रपति ट्रंप ने उन अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था जो नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे थे. आज, वे सुरक्षित रूप से अमेरिका की खाड़ी में उतरे, धन्यवाद एलन मस्क, स्पेस एक्स और नासा!"

नासा के अंतरिक्ष यात्री वापस लौटे

नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर और सुनिता विलियम्स बुधवार को पृथ्वी पर लौटे, इसके बाद वे नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहे. विलमोर और विलियम्स ने कुल 286 दिन अंतरिक्ष में बिताए, जो उनकी लॉन्च की योजना से 278 दिन ज्यादा थे. उन्होंने पृथ्वी के चारों ओर 4,576 चक्कर लगाए और जब तक वे वापस आए, तब तक 121 मिलियन मील (195 मिलियन किलोमीटर) की यात्रा की थी.

विलमोर और विलियम्स का कैसा रहा अनुभव

हालांकि, दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने पहले भी अंतरिक्ष में स्टेशन पर समय बिताया था और उन्होंने लॉन्च से पहले अपनी ट्रेनिंग को फिर से देखा. विलियम्स ने तीन महीने बाद स्टेशन के कमांडर का पद संभाला और यह पद उन्होंने इस महीने की शुरुआत तक संभाला.

नासा और प्राइवेट कंपनियों का कैसा है सहयोग!

नासा ने शटल कार्यक्रम समाप्त होने के बाद, अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस लाने के लिए स्पेसएक्स और बोइंग को नियुक्त किया था. इन दोनों कंपनियों को 2030 तक अंतरिक्ष यात्री भेजने और लाने का काम सौंपा गया है, जब अंतरिक्ष स्टेशन को छोड़ दिया जाएगा और उसे एक भयंकर पुनः प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा.

वहीं, स्पेस स्टेशन को 30 साल से ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में रखा जाएगा और इसे निजी तौर पर चलाए जाने वाले स्टेशन से बदला जाएगा, ताकि नासा चंद्रमा और मंगल ग्रह के अभियानों पर ध्यान केंद्रित कर सके.