menu-icon
India Daily

US Politics: न्याय विभाग में गरजे ट्रंप, बोले- विरोधियों के लिए जेल ही सही जगह

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को न्याय विभाग के मुख्यालय में एक असाधारण भाषण में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर तीखा हमला किया. उन्होंने उन सभी को बेनकाब करने का संकल्प लिया, जिन्होंने उनके खिलाफ आपराधिक मामले दायर किए हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Donald Trump
Courtesy: Social Media

Washington: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को न्याय विभाग के मुख्यालय में दिए गए एक दुर्लभ भाषण में अपने राजनीतिक विरोधियों को आड़े हाथों लिया. ट्रम्प ने उन सभी लोगों को 'बेनकाब' करने की कसम खाई, जिन्होंने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज किए थे. उन्होंने बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए उन्हें 'भ्रष्ट ताकतें' करार दिया और जेल भेजने की बात कही.

ट्रम्प का कड़ा रुख

आपको बता दें कि अपने भाषण में ट्रम्प ने कहा, ''हम अपनी सरकार से दुष्ट अभिनेताओं और भ्रष्ट ताकतों को बाहर निकाल देंगे. हम उनके जघन्य अपराधों और गंभीर कदाचार को उजागर करेंगे.'' उन्होंने अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी को "सबसे अपमानजनक समय" करार दिया और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारागार में डालने की मांग की.

न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

वहीं ट्रम्प ने आरोप लगाया कि बाइडेन प्रशासन ने न्याय विभाग को एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ''हमारे पूर्ववर्तियों ने न्याय विभाग को अन्याय विभाग में बदल दिया. लेकिन अब वे दिन खत्म हो चुके हैं और वे कभी वापस नहीं आएंगे.'' ट्रम्प ने अपने खिलाफ मुकदमे दायर करने वाले अभियोजकों को "कचरा" बताया और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

अधिकारियों को बर्खास्त करने का दावा

हालांकि एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प प्रशासन ने पहले ही उन अभियोजकों को बर्खास्त कर दिया है, जिन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. न्याय विभाग ने विशेष वकील जैक स्मिथ की टीम में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का फैसला लिया है. वहीं ट्रम्प ने कहा, ''हम अमेरिका में न्याय के तराजू को बहाल करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारे देश में इस तरह का दुर्व्यवहार फिर कभी न हो.''