menu-icon
India Daily

बीच हवा में गायब हुआ 10 लोगों को ले जा रहा प्लेन, सर्च ऑपरेशन जारी

US Plane Goes Missing: बेरिंग एयर की एक फ्लाइट जो 10 लोगों के साथ अलास्का के नोम की तरफ जा रही थी. यह फ्लाइट गुरुवार की दोपहर को लापता हो गई. यह फ्लाइट अलास्का के यूनालाकलीट से 2:37 बजे लोकल टाइम पर उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गई, जैसा कि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार के डाटा में बताया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US plane

US Plane Goes Missing: बेरिंग एयर की एक फ्लाइट जो 10 लोगों के साथ अलास्का के नोम की तरफ जा रही थी. यह फ्लाइट गुरुवार की दोपहर को लापता हो गई. यह फ्लाइट अलास्का के यूनालाकलीट से 2:37 बजे लोकल टाइम पर उड़ान भरने के बाद 3:16 बजे रडार से गायब हो गई, जैसा कि फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार के डाटा में बताया गया है.

यह फ्लाइट, एक Cessna 208B ग्रैंड कैरावन एयरक्राफ्ट, 10 यात्रियों को लेकर जा रही थी, जिनमें एक पायलट भी शामिल था. अलास्का के पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट के अनुसार, सर्च ऑपरेशन जारी है.

लोकल लोगों की मदद से सर्च चला सर्च ऑपरेशन:

वॉलंटियर डिपार्टमेंट्स ने कहा कि वे नोम और व्हाइट माउंटेन के लोकल लोगों की मदद से जमीन पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. हालांकि, खराब मौसम के कारण एयर सर्च को रोक दिया गया है. सर्च ऑपरेशन की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन बर्फीले और तूफानी मौसम की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. अधिकारी और वॉलंटियर लगातार विमान के बारे में जानकारी जुटाने और यात्रियों को सुरक्षित ढूंढने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

खबर अपडेट हो रही है....