menu-icon
India Daily

अमेरिका में फिर टकराए दो प्राइवेट जेट, एक की मौत-कई घायल

US Plane Crash: स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना ने अमेरिकी विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा घटना की पूरी जांच की जा रही है, जिससे आगे चलकर इस तरह के हादसों से बचा जा सके. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US Plane Crash

US Plane Crash: सोमवार दोपहर को एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो प्राइवेट जेट्स के बीच हुई टक्कर में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ऑस्टिन, टेक्सास से आ रहा एक मिडसाइज बिजनेस जेट रनवे से बाहर हो गया और पार्क किए गए एक गल्फस्ट्रीम 200 जेट से टकरा गया.

स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट की एविएशन प्लानिंग और आउटरीच कोऑर्डिनेटर केली क्यूस्टर ने बताया कि जो जेट आ रहा था उसके मुख्य लैंडिंग गियर में खराबी आई थी, जिससे यह हादसा हुआ. रनवे पर टक्कर के बाद तुरंत की इमरजेंसी सर्विसेज पहुंची और दो घायल लोगों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की हाल फिलहाल स्टेबल है और उसे लोकल अस्पताल ले जाया गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

रनवे को अस्थायी रूप से किया गया बंद:

टक्कर के बाद, स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट का रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है क्योंकि अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट प्राइवेट जेट्स के लिए एक प्रमुख हब के रूप में जाना जाता है, खासकर जब बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स जैसे कि वेस्ट मैनेजमेंट फीनिक्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट होते हैं.

अमेरिका में विमान दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या: 

यह दुखद दुर्घटना पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में हुई कई विमान घटनाओं के बाद हुई है. 29 जनवरी को वाशिंगटन डी.सी. के पास एक कमर्शियल जेटलाइनर और आर्मी हेलिकॉप्टर की टक्कर में 67 लोग मारे गए थे. 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और पिछले हफ्ते अलास्का में एक कम्यूटर विमान दुर्घटना में 10 लोगों की जान चली गई. स्कॉट्सडेल की यह दुर्घटना एविएशन सिक्योरिटी को लेकर नई चिंताएं पैदा करती है और जांच जारी है.