किराया भरना था तो नहीं खरीद पाया महंगा इनहेलर, अस्थमा अटैक से हुई मौत
यूएस से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां दवाइयों की बढ़ती कीमतों के कारण 22 वर्षीय कोल श्मिड्टकेनक्च की मौत हो गई. अस्थमा की दवा के लिए उसे $539.19 का भुगतान करना पड़ा, जबकि पहले यह $35-$66 में मिलती थी. पैसों की कमी के कारण उसने दवा नहीं खरीदी और उसकी स्थिति गंभीर हो गई.
US Man Dies Of Asthma Attack: यूएस से एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां दवाइयों के खर्चे महंगे होने के कारण 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. कोल श्मिड्टकेनक्च नामक युवक का बचपन से ही अस्थमा का इलाज चल रहा था. लेकिन साल 2023 के अंत में उसकी जीवनरक्षक दवा, Advair Diskus, को अचानक फार्मेसी बीमा कवर से हटा लिया गया. जिसके कारण उसे दवा खरीदने के लिए $539.19 का भारी भुगतान करना पड़ा, जबकि पहले वह केवल $35-$66 में खरीद लेता था.
दवा खरीदने के लिए कोल श्मिड्टकेनक्च के पास पैसे नहीं थे और घर का भी किराया भरना था. ऐसे में उसने दवा खरीदने की बजाय किराए का भुगतान किया. इसके कारण अगले 5 दिनों में उसकी स्थिति बिगड़ गई और 15 जनवरी को उसे गंभीर अस्थमा अटैक आ गया. जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो वह कोमा में चला गया और छह दिन बाद उसके परिवार ने जीवन रक्षक प्रणाली (protective system) हटा दी.
माता-पिता ने दायर किया मुकदमा
फिलहाल, कोल श्मिड्टकेनक्च के माता-पिता ने Walgreens और OptumRx के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, यह आरोप लगाते हुए कि इन कंपनियों के कारण उनके बेटे की मौत हुई. वे कहते हैं कि कंपनियों ने अपने मुनाफे को प्राथमिकता दी, जबकि लोगों की जान जोखिम में डाल दी.
महंगी दवाओं को प्राथमिकता दी
यह मामला एक बड़ी बहस को जन्म देता है, जिसमें यह सवाल उठता है कि स्वास्थ्य कंपनियां क्यों सस्ती दवाओं की बजाय महंगी दवाओं को प्राथमिकता देती हैं. अब कोल के परिवार ने न्याय की उम्मीद में मुकदमा दायर किया है, जिसमें वे मानसिक आघात, भविष्य के आय और अंतिम संस्कार खर्च के लिए मुआवजा मांग रहे हैं.
Also Read
- महाराष्ट्र: जंगल में शिकार करने गए थे 13 दोस्त, 12 ने 13वें दोस्त को शिकार समझकर मार दी गोली, हुई दर्दनाक मौत
- 'हाथ में हथकड़ी और पैरों में जंजीर बांधकर भेजा गया', निर्वासितों ने सुनाई आपतबीति, बताया कैसे था अमेरिका से भारत आने तक का सफर
- 'ठरकी है भाई', किसिंग कंट्रोवर्सी के बीच Udit Narayan का दूसरा वीडियो वायरल, फैन को जबरदस्ती चूमने पर भड़के यूजर्स