अमेरिकी सरकार ने यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) को पूरी तरह से बंद करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इसके बंद होने का सीधा मतलब है कि अब अमेरिका की ओर से विदेशों या जरूरत मंद देशों या किसी संकट से जूझ रहे देश को अब तक मिल रही सहायता या तो पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी या बेहद कम कर दी जाएगी.
अपने सिद्धांतों से भटक गया है USAID
JUST IN: 🇺🇸 US Government announces it will officially shut down USAID. pic.twitter.com/CdCsCgYb5M
— BRICS News (@BRICSinfo) March 28, 2025
ट्रंप प्रशासन ने इसके पुनर्गठन को AI संचालित उपाय के रूप में चित्रित किया है जिसका उद्देश्य विदेशी सहायता कार्यक्रमों को व्यापक अमेरिकी कूटनीतिक और सुरक्षा प्राथमिकताओं के साथ अधिक निकटता से जोड़ना है.
विदेश नीति में व्यापक बदलाव
USAID को बंद करने का कदम राष्टपति ट्रंप के तहत अमेरिकी विदेशी सहायता नीति में व्यापक बदलाव के बाद उठाया गया है. बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के 90 दिन के भीतर सभी अमेरिकी विदेशी सहायता को रोकने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. USAID को बन करने से वैश्विक विकास के प्रयासों को गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.