menu-icon
India Daily

US दूतावास का बड़ा एक्शन, 'Bots' से भरे 2,000 से ज्यादा वीजा इंटरव्यू किए रद्द

बुधवार को US दूतावास ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, 'कांसुलर टीम इंडिया लगभग 2,000 वीजा अपॉइंटमेंट्स को कैंसल कर रही है, जो 'Bots' के जरिए किए थे.'

auth-image
Edited By: Princy Sharma
US Cancels 2000 Visas
Courtesy: Pinterest

US Cancels 2000 Visas: अब US ने 'Bots' के खिलाफ बड़ा कदम उठाया जो भारत में वीजा इंटरव्यू की तारीखों को ब्लॉक कर रहे थे. इससे कई आवेदकों के पास ऑप्शन नहीं बचा और उन्होंने एजेंट्स को लगभग 30,000-35,000 रुपये व्यक्ति का भुगतान करना पड़ा ताकि समय से विजा इंटरव्यू हो सकें. 

बुधवार को US दूतावास ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, ' कांसुलर टीम इंडिया लगभग 2,000 वीजा अपॉइंटमेंट्स को कैंसल कर रही है, जो 'Bots' के जरिए किए थे. हम एजेंट्स और फिक्सर्स के लिए जीरो टॉलरेंस  रखते हैं जो हमारी शेड्यूलिंग पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं. ऐसे में हम तुरंत इन अपॉइंटमेंट्स को रद्द कर रहे हैं और संबंधित अकाउंट्स की शेड्यूलिंग प्रिविलेजेस को सस्पेंड भी कर रहे हैं.' 

एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'हमारे बच्चे को अमेरिकन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना था लेकिन खुद से वीजा इंटरव्यू डेट पाने की कोशिश में समय-सीमा में कुछ भी उपलब्ध नहीं था. ऐसे में हमने एजेंट को 30,000 रुपये का भुगतान किया और समय पर इंटरव्यू मिल गया.' 

बोट्स का इस्तेमाल करते हैं एजेंट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंट्स बोट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वीजा इंटरव्यू को ब्लॉक किया जाता है ऐसे में आवेदकों को खुद से अपॉइंटमेंट बुक करने में कोई नजदीक डेट नहीं मिलती है. जब 2023 में B1/B2 अपॉइंटमेंट्स के लिए इंतजार 999 दिनों के करीब पहुंच गया था तो अमेरिकी दूतावास ने  भारतीय आवेदकों के लिए  फ्रैंकफर्ट और बैंकॉक जैसे जगहों पर अपॉइंटमेंट्स शुरू की थी. 

अमेरिकी दूतावास ने उठाए थे कई कदम

भारत ने 2-3 साल पहले इस लंबे वीजा इंतजार के मुद्दों को US के समाने पेश किए थे. इसके बाद इंतजार कम करने के लिए अमेरिकी दूतावास ने कई कदम उठाए. अब बोट्स की कड़ी कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस समस्या का जल्द से जल्द सामाधान हो सकता है.