अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) अब आम चुनावों में राष्ट्रपति उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो गए हैं. अब वे चुनाव प्रचार में नजर नहीं आएंगे. जो बाइडेन चाहते हैं कि अब उनकी डिप्टी, कमला हैरिस को पार्टी की कमान मिले. जो बाइडेन ने खुद रविवार को ऐलान किया कि मैं अपना पूरा समर्थन कमला हैरिस को देना चाहता हूं. यह सही मौका कि साथ मिलकर, डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया जाए.
माना जा रहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की रेस में कमला हैरिस का नाम सबसे आगे चल रहा है लेकिन यह इतना आसान नहीं है. उन्हें अपनी ही पार्टी के दो नेताओं से कड़ी चुनौती मिल रही है. कमला हैरिस को भी कुछ लोग रिप्लेस कर सकते हैं. अगर पार्टी सहमत होती है तो डोनाल्ड ट्रंप से पहले, उन्हें अपनी ही पार्टी में चल रहे विरोधी गुट से निपटना होगा. ये कमला हैरिस के विरोधी भी हो सकते हैं और उनके साथ उपराष्ट्रपति की दौड़ में शामिल उम्मीदवार भी.
डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में यह फैसला होगा कि जो बाइडेन की जगह कौन लेगा. आइए जानते हैं इस रेस में कौन-कौन शामिल है.
ग्रेचेन व्हिटमर, मिशिगन की दो बार गवर्नर रह चुकी हैं. वे बेहद प्रसिद्ध महिला हैं. वे डेमोक्रेट्स हैं और ज्यादातर लोगों को उम्मीद है कि वे साल 2028 तक, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी. वे जो बाइडेन के साथ कैंपेन कर चुकी हैं लेकिन वे इस रेस में शामिल हैं या नहीं, यह नहीं बता रही हैं. 2022 में उन्होंने मिशिगन डेमोक्रेट्स नाम से एक कैंपन चलाया. उन्होंने कई प्रोग्रेसिव कैंपेनिंग की. अब वे कहती हैं कि डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए वे कुछ भी करेंगी.
कैलिफोर्निया के राज्यपाल जो बाइडेन के फायरब्रांड नेताओं में से एक रहे हैं. वे बेहद महत्वाकांक्षी हैं. वे 2028 में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार खुद को मानते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि वे जो बाइडेन को रिप्लेस कर सकते हैं. गेविन न्यूसम जुलाई में जो बाइडेन से मिले थे. उनके बड़े डेमोक्रेट्स नेताओं के साथ संबंध है. वे जो बाइडेन को निर्भीक और निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले नेता बताते रहे हैं. वे कमला हैरिस की भी तारीफ करते हैं.
ट्रांसपोर्ट सचिव पीट बटिगिएग राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. साल 2020 में भी उन्होंने दावेदारी पेश की थी. वे जो बाइडेन के सबसे अच्छे प्रचारकों में से एक हैं. उन्होंने कई आपदा में बाइडेन सरकार की मदद की है. ओहियो में ईस्ट फिलिस्तीन ट्रेन जब डिरेल हुई थी, तब भी उन्होंने कमान संभाला. बाल्टीमोर ब्रिज, साउवेस्ट एयराइंस संकट में भी उन्होंने काम किया है. वे कमला हैरिस के प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं लेकिन राष्ट्रपति बनने के महत्वाकांक्षी हैं.
जोश शापिरो साल 2022 में पहली बार चर्चा में आए. वे गवर्नर बनने से पहले राज्य के अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं. वे पार्टी लाइन से हटकर काम करते हैं. बीते साल उन्होंने फिलाडेल्फिया नेशनल हाइवे पर एक ढह चुके पुल का जल्दी से पुनर्निर्माण करके राष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं. इसकी वजह से उनका नाम अचानक उनके नाम की चर्चा होने लगी थी. साल 2028 तक, वे राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि कमला हैरिस को वे संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वीं राष्ट्रपति बनाएंगे.