menu-icon
India Daily

'मैं तुम्हारा सत्यानाश कर दूंगा', अमेरिका से उड़ती-उड़ती आई डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी, कांप गए यमन के हूती?

Donald Trump Warns Yemen’s Houthis: यमन का विद्रोही संगठन हूती ने अमेरिका की नाक में दम कर रखा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी सेना के आगे हूति संगठन कुछ नहीं है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
US Donald Trump Warns Yemen Houthis will be completely annihilated
Courtesy: Social Media

Donald Trump Warns Yemen’s Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों को खत्म करने की चेतावनी दी है. उन्होंने वादा करते हुए कि अमेरिकी सेना इस यमनी समूह को पराजित कर देगी. हूती विद्रोहियों ने रेड सी में अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाया था. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें खत्म करने की बात कही. बुधवार को यमन में हूती ठिकानों पर अमेरिकी ने जबरदस्त हमला किया. 

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "हूती बारबारों पर जबरदस्त नुकसान पहुंचाया गया है. देखिए यह कितना और बढ़ेगा. यह एक तरह से मुकाबला ही नहीं है, और कभी होगा भी नहीं. वे पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे!"

इस महीने में, अमेरिका ने हूतियों के खिलाफ कई हमले किए हैं, जो साना पर नियंत्रण रखते हैं और खुद को देश की आधिकारिक सशस्त्र बल के रूप में प्रस्तुत करते हैं.

हूतियों ने फिर शुरू किया अटैक

2023 से, हूतियों ने लाल सागर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जहाजों को निशाना बनाते हुए और इजरायल के खिलाफ मिसाइलें दागते हुए इस्लामी समूहों और इजरायल सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है. हूति चाहते हैं कि इजरायल गाजा पर आक्रमण बंद करे. 

गाजा संघर्षविराम के दौरान हूतियों ने अपनी लाल सागर हमलों को रोका था. लेकिन जैसे ही इजरायल ने गाजा पर हमला शुरू किया तो हूतियों ने भी लाल सागर में हमला शुरू कर दिया. 

हूतियों ने इजरायल के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई भी फिर से शुरू की. इजरायल ने दो महीने के संघर्षविराम को तोड़ा और मंगलवार को बड़ा हवाई हमला करते हुए गाजा में 400 से अधिक लोगों को मौत के घाट उतार दिया. 

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने भी यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, लेकिन वाशिंगटन की इस मुहिम ने हूती समूह के हमलों को रोकने में कोई सफलता नहीं पाई.

ट्रंप ने ईरान को भी दी चेतावनी

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में, ट्रम्प ने "रिपोर्टों" का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि ईरान हूती संगठन का समर्थन कम कर रहा है, लेकिन फिर भी "बड़ी मात्रा में आपूर्ति भेज रहा है. ईरान को इन आपूर्ति को तत्काल रोकना होगा. हूतियों को अपने आप लड़ने दो. वैसे भी वे हार जाएंगे, लेकिन इस तरीके से वे जल्दी हारेंगे."

ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी थी कि अगर उसने हूतियों को काबू नहीं किया तो उसे परिणाम भुगतने होंगे.

ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनते ही हूतियों को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में ब्लैकलिस्ट कर दिया था. बाइडन प्रशासन ने समूह को "विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी" के रूप में नामित किया था, जो एक थोड़ा कम दर्जा है और इसमें कम प्रतिबंध होते हैं.