US launches wave of air strikes on Yemen Houthis: अमेरिका ने यमन पर तबाड़तोड़ बमबारी करके हूती विद्रोहियों की कमर तोड़ना शुरू कर दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उन्होंने हूतियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उसके कुछ ही देर बाद खबर आती है कि अमेरिकी सैनिकों ने हूती विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक करके कई लोगों को मौत के घाट उतारा दिया. ताजा आंकड़ों की माने तो अमेरिकी एयरस्ट्राइक में कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिकी सेना की ओर से यमन में की गई एयरस्ट्राइक के वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हूती कब्जे वाला इलाका बमबारी के बाद धुआं-धुआं हो गया है.
हूती विद्रोहियों ने हाल ही में रेड सी और गॉल्फ ऑफ एडेन्स के जलक्षेत्र में वैश्विक शिपिंग पर हमले किए थे. इन हमलों को गाजा में इजराइल-हमीस युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों के समर्थन में किया गया था. अमेरिकी सरकार के लिए यह हमला बर्दाश्त से बाहर था. क्योंकि इन हमलों से वैश्विक व्यापार और अमेरिकी जहाजों को खतरा था. ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म "ट्रुथ सोशल" पर एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि यदि हूती हमले नहीं रुकते, तो "नरक उनके ऊपर बरसने वाला है जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा."
BREAKING: Trump orders Navy strike on Houthi target in Yemen's capital of Sanaa pic.twitter.com/CltOaKhLNn
— TaraBull (@TaraBull808) March 15, 2025
अमेरिका द्वारा की गई बमबारी के परिणामस्वरूप हूती-नियंत्रित इलाकों में बड़े विस्फोट हुए. शनिवार की शाम साना और सादा जैसे क्षेत्रों में जोरदार धमाके सुनाई दिए. हूती शासन ने दावा किया कि इन हमलों में 24 नागरिकों की जान चली गई, जिनमें से 13 लोग साना में और 11 लोग सादा में मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इन विस्फोटों ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया और धुएं का गुबार पूरे शहर में फैल गया. इन खौ़फनाक दृश्यों ने यमन के नागरिकों के बीच और अधिक तनाव और डर का माहौल पैदा कर दिया.
#BREAKING🔥‼️:
— Frankie™️🦅 (@B7frankH) March 15, 2025
Trump is bombing the hell out of the Houthis in Yemen right now.
Under President Trump's orders, the U.S Navy's Harry S. Truman Carrier Strike Group carried out an attack on a Houthi target in Sanaa, the capital of Yemen.
The strikes targeted the Houthis' drones,… pic.twitter.com/OFNxuQcizr
अमेरिका ने इस हमले के बाद ईरान को भी चेतावनी दी, क्योंकि हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. ट्रंप ने ईरान को कहा कि यदि उन्होंने हूती विद्रोहियों का समर्थन करना जारी रखा तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप ने अपने संदेश में यह भी कहा कि अमेरिका ईरान को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराएगा और उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे.