प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए अमेरिकी रक्षा सचिव को फिर से कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के रक्षा सचिव ऑस्टिन को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Antriksh Singh

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि उनका कैंसर दिसंबर की शुरूआत में पकड़ में आया था. 22 दिसंबर को उनकी एक छोटी सर्जरी हुई, जिसे प्रोस्टेटेक्टॉमी कहते हैं. इस सर्जरी में डॉक्टरों ने उनका प्रोस्टेट ग्लैंड निकाल दिया. बयान में कहा गया है कि सर्जरी सफल रही और ऑस्टिन अगले ही दिन घर लौट आए.

कुछ जटिलताओं की वजह से 1 जनवरी को उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन हुआ था, जिसका इलाज किया गया. इसी बीच लॉयड ऑस्टिन को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि ऑस्टिन को इलाज के बाद कुछ दिक्कत हुई थी, इसलिए उन्हें सोमवार से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राइडर ने कहा कि अभी यह पता नहीं है कि ऑस्टिन को अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी. लेकिन उन्होंने यह बताया कि ऑस्टिन की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें उम्मीद है कि ऑस्टिन जल्द ही अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे.

राइडर ने कहा कि ऑस्टिन की अनुपस्थिति में उप रक्षा मंत्री कैथलीन हिक्स उनका कार्यभार संभाल रही हैं. ऑस्टिन 70 साल के हैं और उन्होंने सेना में 41 साल बिताए हैं. 2016 में उन्होंने 4 स्टार जनरल के रूप में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे.

इससे पहले पेंटागन पर सवाल उठ रहे थे. कि उन्होंने सचिव के कैंसर और अस्पताल में भर्ती होने की खबर क्यों छिपाई. पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि ये एक निजी मामला था, इसलिए इसकी जानकारी नहीं दी गई. लेकिन विपक्षी नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े किसी इतने बड़े अधिकारी की बीमारी को छिपाना गलत है.