menu-icon
India Daily

US: ड्यूटी के दौरान मारे गए भारतीय मूल के अफसर को सम्मान, 'रोनिल सिंह' रखा गया कैलिफोर्निया में हाईवे का नाम

अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर एक भारतीय मूल के पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई थी. भारतीय मूल के अफसर का सम्मान करते हुए हाईवे का नामकरण उनके नाम पर किया गया है.

auth-image
Edited By: Abhiranjan Kumar
US: ड्यूटी के दौरान मारे गए भारतीय मूल के अफसर को सम्मान, 'रोनिल सिंह' रखा गया कैलिफोर्निया में हाईवे का नाम

US California Highway Name Changed: कैलिफोर्निया (California) में गोली मारकर एक भारतीय मूल के पुलिस अफसर की हत्या कर दी गई थी. भारतीय मूल के पुलिस अफसर की हत्या के बाद उनके सम्मान में एक हाईवे का नामकरण उनके नाम पर किया गया है. 33 वर्षीय भारतीय मूल के पुलिस अधिकारी रोनिल सिंह (Ronil Singh) के नाम पर एक राजमार्ग का नाम रखा गया है. 26 दिसंबर, 2018 को क्रिसमस की रात रोनिल की एक शख्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बेटे ने लिखा 'लव यू पापा'

एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूमैन में हाईवे 33 को रोनिल सिंह केो नाम पर समर्पित किया गया है. 3 सितंबर को हाईवे 33 और स्टुहर रोड पर एक समारोह में 'कॉर्पोरल रोनिल सिंह मेमोरियल हाईवे' की घोषणा करने वाले एक साइन बोर्ड का अनावरण भी किया गया है. इस दौरान रोनिल सिंह की पत्नी अनामिका और उनका बेटा अर्नव भी मौजूद थे. पिता की हत्या के समय अर्नव सिर्फ 5 महीने का था. उसने साइनबोर्ड के पीछे 'लव यू पापा' लिखा. कार्यक्रम के दौरान दिवगंत अधिकारी के परिवार के साथ अन्य सदस्य और न्यूमैन पुलिस विभाग के सहकर्मी भी मौजूद रहे.

 

हमेशा बनी रहेंगी यादें

कार्यक्रम में शामिल होने वाले कैलिफोर्निया राज्य के विधानसभा सदस्य जुआन एलानिस ने हाईवे के अनावरण के बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भारतीय मूल के अधिकारी के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं अपने सहयोगी को सम्मान देकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, उनकी यादें हमेशा बनी रहें."

 

2018 में मारी गई थी गोली

बता दें कि कॉर्पोरल रोनिल सिंह को 2018 में ट्रैफिक स्टॉप के दौरान गुस्तावो पेरेज अरियागा नाम के एक अवैध आप्रवासी ने गोली मार दी थी. गुस्तावो पेरेज अरियागा ने रोनिल को गोली उस वक्त मारी थी जब वो मैक्सिको भागने की योजना बना रहा था. आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया था और उसे इस मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

ट्रंप ने बताया था नेशनल हीरो

2019 में पूर्व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रोनिल की प्रशंसा की थी और उन्हें उन्हें 'राष्ट्रीय नायक' बताया था. ट्रंप ने मारे गए अधिकारी की पत्नी और सहकर्मी से भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका का दिल उस दिन टूट गया, जब एक 'अवैध विदेशी' ने युवा अधिकारी की 'नृशंस हत्या' कर दी.

यह भी पढ़ें: Joe Biden की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, G20 Summit में भाग लेने के लिए भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति