US ने उठाया भारत को भड़काने वाला कदम, POK पहुंचे पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत ने दोनों देशों के बीच बढ़ाई टेंशन
POK News: पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत ने पीओके का गुपचुप तरीके से दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र को आजाद कश्मीर कहकर संबोधित किया है. जिससे भारत और अमेरिकी संबंधों में तनातनी देखने को मिल सकती है.
Indo Us Relation: अमेरिका ने एक बार फिर से ऐसा कदम उठाया है जो भारत को भड़का सकता है. दरअसल पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने चुपचाप आजाद कश्मीर यानी POK का दौरा किया है. ब्लोम पिछले साल भी पीओके गए थे तब भी भारत ने उनके दौरे का विरोध किया था. ब्लोम ने पीओके को आजाद कश्मीर बता डाला है. ब्लोम के इस बयान के बाद भारत अमेरिकी संबंधों में तनातनी आ सकती है. दोनों देशों के बीच कनाडा विवाद के चलते पहले ही कुछ तनातनी देखी जा रही है.
गोपनीय रखी गई थी यात्रा
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लोम ने पीओके आजाद कश्मीर कहने के पीछे किसी अमेरिकी साजिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पाक मीडिया के मुताबिक, पीओके के दौरे पर ब्लोम ने एक विश्वविद्यालय में एक पौधा भी लगाया है. ब्लोम चुपचाप पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पहुंचे थे. उनकी छह दिन की यात्रा को तब तक गोपनीय रखा गया जब तक कि वहां के विपक्षी नेता काजिम मेसुम ने उनकी यात्रा पर सवाल नहीं उठाए थे.
पिछले साल भी पीओके का दौरा
ब्लोम पिछले साल भी पीओके के दौरे पर गए थे. भारत ने तब भी अमेरिकी नेतृत्व के सामने इस यात्रा पर आपत्ति दर्ज कराई थी. ब्लोम ने उस समय भी इस क्षेत्र को आजाद जम्मू कश्मीर ( एजेके ) के रूप में संदर्भित किया था. उनके इस बयान के बाद भारत और अमेरिकी संबंधों में कुछ तल्खी देखी गई थी. पीओके को फिर से आजाद कश्मीर कहकर उन्होंने दोनों देशों के संबंधों पर सवालिया निशान लगा दिया है.
अमेरिकी इरादे हैरानी से भरे
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने अब तक कश्मीर मसले पर किसी का भी पक्ष नहीं लिया है. ब्लोम के इस बयान ने भारत की अमेरिकी रवैये को लेकर चिंताएं जरूर बढ़ा दी हैं. पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मामले को कई बार समर्थन हासिल करने के लिए उठा चुका है. हर बार उसे वैश्विक मंचों पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ेंः India Canada Row: कनाडा ने जारी की नई ट्रैवल एडवाइजरी, भारत में रह रहे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह