Champions Trophy 2025

नार्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट पर भड़का अमेरिका, ट्रंप ने भेजी जंगी जहाजों की फ्लीट

उत्तर कोरिया आम तौर पर दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैन्य संपत्तियों की तैनाती पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किम के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन किए थे.

Social Media

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं. पद संभालते ही उन्होंने कई अहम आदेश जारी कर दिए हैं. इस दौरान ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी विमानवाहक पोत USS Carl Vinson दक्षिण कोरिया के दक्षिणी बंदरगाह शहर बसान में पहुंचा है. दक्षिण कोरिया के नौसेना ने इसे उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के रूप में बताया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमानवाहक पोत जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के बाद से दक्षिण कोरिया के किसी बंदरगाह पर आने वाला पहला अमेरिकी विमानवाहक पोत है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच मजबूत गठबंधन का प्रतीक

दक्षिण कोरिया की नौसेना के अनुसार, यह यात्रा अमेरिका के "लौह" वचनबद्धता का हिस्सा है, जो extended deterrence को सुनिश्चित करने और उत्तर कोरिया के खिलाफ सियोल और वाशिंगटन के बीच सैन्य गठबंधन की तत्परता को प्रदर्शित करने के लिए है। यह न्यूक्लियर पावर्ड पोत Carrier Strike Group One का हिस्सा है, जिसमें यूएसएस प्रिंसटन, एक गाइडेड मिसाइल क्रूजर और यूएसएस स्ट्रेट, एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर भी शामिल हैं.

अमेरिकी रियर एडमिरल माइकल एस. वॉज के कमांडर ने सोमवार (3 फरवरी) को मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमारी बसान में मौजूदगी साफतौर से कोरिया गणराज्य और अमेरिका के बीच मजबूत गठबंधन को दर्शाती है. साथ ही सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रेनिंग और ऑपरेशन करने का अवसर प्रदान करती है.उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास जब भी साथ में समुद्र में यात्रा करने और उड़ान भरने का मौका होता है, तो हम एक साथ मजबूत होते हैं.

उत्तर कोरिया की प्रतिक्रिया और अमेरिका के सैन्य प्रयास

बता दें कि, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले महीने रणनीतिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया और अपनी परमाणु हमले की क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने की तैयारी का आदेश दिया. इसके बाद दक्षिण कोरिया और अमेरिका द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यासों में भाग लेने के लिए USS Theodore Roosevelt जून में बसान में आया था, जो इस साल की पहली बार ऐसा हुआ था. USS Carl Vinson ने नवंबर 2023 में बसान का दौरा किया था.

उत्तर कोरिया आम तौर पर दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैन्य संपत्तियों की तैनाती पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किम के साथ ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन किए थे.

ट्रंप का किम से फिर संवाद करने का संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह किम से फिर संपर्क करेंगे, हालांकि उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इस सुझाव पर कोई टिप्पणी नहीं की है और वाशिंगटन और उसके सहयोगियों से उत्पन्न होने वाले सुरक्षा खतरों की निंदा जारी रखी है.