Israel Palestine Attack: गाजा पट्टी से चलने वाले कट्टरपंथी संगठन हमास ने शनिवार यानी 7 अक्टूबर को साउथ इजरायल में अचानक हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की ओर से हमले में अब तक करीब 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए हैं. हमास के बंदूकधारियों ने इजरायली इलाके में भी घुसपैठ की. इस सबके बाद इजरायली डिफेंस फोर्सेज ( IDF) ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने हमास के खिलाफ स्वार्ड्स ऑफ आयरन अभियान शुरू किया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा भी है कि हम युद्ध में हैं.
इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमले में कम से कम 100 लोगों ने जान गंवा दी है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं गाजा की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक, 160 से ज्यादा फिलिस्तीनी जान गंवा चुके हैं और एक हजार से भी ज्यादा लोग इजरायली हमले में घायल लहुए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दर्जनों इजरायली सैनिको को बंधक बनाने का दावा किया है. इसकी पुष्टि इजरायली सेना के प्रवक्ता ने की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फिलिस्तीन के मसले और मिडिल-ईस्ट की सुरक्षा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ( UNSC ) रविवार यानी 8 अक्टूबर को एक बंद कमरे में बैठक करेगा. दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रेसिडेंट डेनिस फ्रांसिस ने हमास के हमले की निंदा की है. उन्होंने हमास के हमले की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा कि मैं इजरायल के खिलाफ हमास के हमलों की कड़ी निंदा करता हूं.उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं. उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी पक्षों से तत्काल शांति की अपील करता हूं.
हमास के हमले ने और इजरायली जवाब ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं भारत और अमेरिका ने इस पूरे घटनाक्रम पर इजरायल का समर्थन किया है.भारत में तैनात इजरायली राजदूत नोग गिलोन ने इस समर्थन के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके समर्थन से इजरायल और मजबूत होगा.
यह भी पढ़ेंः Israel Attack: इजराइल का काउंटर-अटैक, गाजा पट्टी पर बमों की बारिश, अब तक 198 फिलिस्तीनियों की मौत