Russian President Putin Unknown Facts: रूस में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में पुतिन ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. वे पांचवीं बार रूसी राष्ट्रपति पद संभालने के लिए तैयार हैं. चुनाव में उन्हें लगभग 88 फीसदी से ज्यादा मत हासिल हुए हैं. उनके विरोधी नेता निकोल को चुनाव में मात्र चार फीसदी ही वोट प्राप्त हुए.
आधुनिक रूसी शासन के 200 सालों के इतिहास में वे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले नेता बन गए हैं. पुतिन को उनके कट्टर शासन और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. इस लेख में उनके जीवन से जुड़े ऐसे रहस्यों के बारे में बताएंगे जिनसे दुनिया अब तक अंजान थी.
पुतिन से जुड़े अनजाने रहस्य:
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर 1952 को लेनिनग्राद में हुआ था. इसे अब सेंट पीटर्सबर्ग के नाम से जाना जाता है. उनके पिता का नाम व्लादिमीर पुतिन और माता का नाम मारिया पुतिन था.
- पतिन अपने मां-बाप की तीसरी संतान थे लेकिन जीवित रहने वाले इकलौते बेटे हैं.
- पुतिन की पर्सनल वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ो के अनुसार, वे बचपन मे शैतान स्वभाव वाले बच्चे थे जो पढ़ाई में बेहद अव्वल था.
- व्लादिमीर पुतिन ने लेनिनग्राड स्टेट यूनिवर्सिटी से साल 1975 में लॉ में स्नातक की डिग्री हासिल की.
- पुतिन जर्मन और अंग्रेजी भाषाओं में शानदार कमांड रखते हैं. उन्होंने अपने पेशेवर जीवन में रूसी खुफिया एजेंसी KGB में भी अपनी सेवाएं दी हैं.
- पुतिन जूड़ो में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं वे इंग्लिश रॉक बैंड बीटल्स के बड़े प्रशंसक भी हैं.
- पुतिन ने साल 1983 में ल्यूडमिला श्रेबनेवा नाम की महिला से शादी की. 30 साल बाद दोनों के बीच साल 2013 में तलाक हो गया.
- पुतिन की दो बेटियां हैं जिनका नाम मारिया और कतेरीना है. 2007 में उन्हें टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द इयर के खिताब से भी नवाजा था.
- पुतिन को तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने 1999 में रूसी सरकार के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया था.
- पुतिन पहली बार साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने और 2004 में फिर से राष्ट्रपति चुने गए. उन्हें 2008 में राष्ट्रपति पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद उनके सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक दिमित्री मेदवेदेव राष्ट्रपति बनाए गए.
- साल 2012 में रूस के राष्ट्रपति के रूप में पुतिन को तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया और तब से लेकर अब तक वे रूसी सत्ता के शीर्ष पर काबिज हैं.