menu-icon
India Daily

परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंचा ईरान! बढ़ाया यूरेनियम का भंड़ार, IAEA ने किया खुलासा

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने एक गोपनीय रिपोर्ट में ये खुलासा किया है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
ईरान ने अपना यूरेनियम भंडार बढ़ाया
Courtesy: Social Media

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी एजेंसी (IAEA) ने बुधवार (26 फरवरी) को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान परमाणु हथियार बनाने में इस्तेमाल होने योग्य यूरेनियम के उत्पादन में तेजी से बढ़ रहा है. इसके साथ ही अब यह हथियार-ग्रेड यूरेनियम के करीब पहुंच चुका है.

द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव के बाद, वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया है.

ईरान का यूरेनियम भंडार बढ़ा

वियना स्थित अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार, 8 फरवरी तक, ईरान के पास 60% तक समृद्ध 274.8 किलोग्राम (605.8 पाउंड) यूरेनियम था. यह पिछले रिपोर्ट, जो नवंबर 2024 में जारी की गई थी, उसके मुकाबले 92.5 किलोग्राम (203.9 पाउंड) ज्यादा है. यह सामान परमाणु हथियार के लिए जरूरी 90% समृद्धि से केवल एक छोटा तकनीकी कदम दूर हैं.

रिपोर्ट में यह भी जिक्र किया गया कि नवंबर 2024 में ईरान के पास 182.3 किलोग्राम (401.9 पाउंड) समृद्ध यूरेनियम था, जबकि अगस्त 2024 में यह 164.7 किलोग्राम (363.1 पाउंड) था। IAEA के अनुसार, 60% समृद्ध यूरेनियम का लगभग 42 किलोग्राम (92.5 पाउंड) परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है, यदि इसे 90% तक समृद्ध किया जाए.

ईरान का यूरेनियम भंडार

IAEA के तिमाही रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया कि 8 फरवरी तक, ईरान का कुल समृद्ध यूरेनियम भंडार 8,294.4 किलोग्राम (18,286 पाउंड) तक पहुंच चुका था, जो पिछले रिपोर्ट के मुकाबले 1,690.0 किलोग्राम (3,725.8 पाउंड) ज्यादा है. यह बढ़ोत्तरी ईरान के परमाणु कार्यक्रम के विस्तार को दिखाती है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर चिंता का विषय है.

इरान के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ी चिंता

IAEA की रिपोर्ट में ईरान द्वारा उच्च समृद्ध यूरेनियम के उत्पादन और संग्रहण की तेजी से बढ़ती दर को लेकर गंभीर चिंता जताई गई है. ईरान दुनिया का एकमात्र गैर-परमाणु हथियार देश है जो ऐसे परमाणु सामग्री का उत्पादन कर रहा है, जिससे परमाणु हथियार बनाने का जोखिम बढ़ सकता है.