बांग्लादेश में इफ्तार करेंगे UN चीफ, रोहिंग्याओं से भी मुलाकात, जानिए क्या है पूरा शेड्यूल
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां के हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में बिगड़ते हालात का जायजा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. गुटेरेस का यह दौरा दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों का हाल जानने के लिए किया गया है.
UN Secretary General Guterres arrives in Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद वहां के हालात ठीक नहीं हैं. ऐसे में बिगड़ते हालात का जायजा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शुक्रवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. गुटेरेस का यह दौरा दस लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थियों का हाल जानने के लिए किया गया है.
बांग्लादेश में उस दिन से माहौल ठीक नहीं है जब से जन विद्रोह के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल किया गया था. एंटोनियो गुटेरेस ढाका में मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के साथ इफ्तार पार्टी करेंगे. और वहां से वे कॉक्स बाजार जाएंगे. इसके बाद वे म्यांमार में अपने घरों से जबरन निकाले गए रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलेंगे.