menu-icon
India Daily

यूक्रेनी ड्रोन ने ढहा दिया पुतिन का सबसे ताकतवर पेट्रोलिंग शिप, देखें वीडियो

Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना की स्पेशल यूनिट ने ब्लैक सी में रूस के गश्ती करने वाले जहाज को मार गिराया है. इस जहाज को हाल ही में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Russian Patrol Ship

Russia Ukraine War:  यूक्रेनी सेना ने मंगलवार को रूस के खतरनाक पेट्रोलिंग शिप को निशाना बनाया और उसे नष्ट कर दिया. न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक सी में रूस के नए पेट्रोलिंग शिप को यूक्रेनी नौसेना के ड्रोन्स ने नष्ट कर दिया. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के खुफिया निदेशालय विभाग ( UHR) ने इस घटना की जानकारी दी है. 

यूक्रेनी सेना के खुफिया विभाग ने बताया कि निशाना बनाए गए रूसी नेवल शिप का नाम सर्गेई कोतोव बताया गया है. यह रूस का सबसे आधुनिक और नया गश्ती जहाज था जिसे हाल ही में बेड़े में शामिल किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, इस गश्ती जहाज की कीमत 65 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. इस शिप को रूसी सबमरीन में इस्तेमाल किए जा सकने लायक बनाया गया था. 

यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि सेना की 13 सदस्यीय स्पेशल टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. मगूरा V5 नेवल ड्रोन की मदद से रूसी जहाज सर्गेई कोतोव 22160 को नष्ट करने में सफलता मिली. रूस के इस गश्ती जहाज को ब्लैक सी में गश्त करने के लिए हाल ही में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था. इसकी लागत 65 मिलियन डॉलर के आस-पास बताई गई है. 

टेलीग्राम चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया निदेशालय विभाग की 13 सदस्यीय स्पेशल टीम और यूक्रेनी नौसेना की टीम ने संयुक्त रूप से इस मिशन को पूरा किया. निदेशालय ने बताया कि इसके लिए कीव के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विभाग की भी मदद मिली. रूसी जहाज पर हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.


इससे पहले रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले महीने भी यूक्रेनी सेना ने क्रीमिया के नजदीक एक रूसी युद्धपोत को मार गिराया था. रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 से युद्ध चल रहा है. इस जंग में लाखों लोगों की अब तक जान जा चुकी है.