Russia Ukraine War: यूक्रेनी सेना ने मंगलवार को रूस के खतरनाक पेट्रोलिंग शिप को निशाना बनाया और उसे नष्ट कर दिया. न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक सी में रूस के नए पेट्रोलिंग शिप को यूक्रेनी नौसेना के ड्रोन्स ने नष्ट कर दिया. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के खुफिया निदेशालय विभाग ( UHR) ने इस घटना की जानकारी दी है.
यूक्रेनी सेना के खुफिया विभाग ने बताया कि निशाना बनाए गए रूसी नेवल शिप का नाम सर्गेई कोतोव बताया गया है. यह रूस का सबसे आधुनिक और नया गश्ती जहाज था जिसे हाल ही में बेड़े में शामिल किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, इस गश्ती जहाज की कीमत 65 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. इस शिप को रूसी सबमरीन में इस्तेमाल किए जा सकने लायक बनाया गया था.
+1 russian ship was upgraded to a submarine.
— Defense of Ukraine (@DefenceU) March 5, 2024
Tonight, the special unit of the @DI_Ukraine "Group 13" attacked the patrol ship of the russian Black Sea Fleet, "Sergei Kotov," worth $65 million.
As a result of the attack by Magura V5 naval drones, the russian ship of project… pic.twitter.com/smZ1H1Ekp6
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि सेना की 13 सदस्यीय स्पेशल टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. मगूरा V5 नेवल ड्रोन की मदद से रूसी जहाज सर्गेई कोतोव 22160 को नष्ट करने में सफलता मिली. रूस के इस गश्ती जहाज को ब्लैक सी में गश्त करने के लिए हाल ही में रूसी नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया था. इसकी लागत 65 मिलियन डॉलर के आस-पास बताई गई है.
टेलीग्राम चैनल से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया निदेशालय विभाग की 13 सदस्यीय स्पेशल टीम और यूक्रेनी नौसेना की टीम ने संयुक्त रूप से इस मिशन को पूरा किया. निदेशालय ने बताया कि इसके लिए कीव के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन विभाग की भी मदद मिली. रूसी जहाज पर हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
Ukrainian Defense Intelligence shared a video of the Russian Sergey Kotov patrol ship being destroyed.
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) March 5, 2024
Glory to Ukrainian Heroes! https://t.co/3KPMpgxXD8 pic.twitter.com/4LGiEYQaEY
इससे पहले रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पिछले महीने भी यूक्रेनी सेना ने क्रीमिया के नजदीक एक रूसी युद्धपोत को मार गिराया था. रूस और यूक्रेन के बीच साल 2022 से युद्ध चल रहा है. इस जंग में लाखों लोगों की अब तक जान जा चुकी है.