Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग तीन साल पूरे हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार (3 फरवरी) को कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध खत्म करने के लिए कोई डील "अभी बहुत, बहुत दूर" है. उन्होंने यह भी बताया कि वे अमेरिकी सहायता मिलने की उम्मीद करते हैं, भले ही हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके रिश्तों में तनाव आया हो.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (2 फरवरी) की रात को एक प्रेस ब्रीफिंग में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा (अमेरिका के साथ) संबंध जारी रहेगा, क्योंकि यह केवल एक अस्थायी संबंध नहीं है." वे इस बात पर जोर दे रहे थे कि पिछले तीन वर्षों से चल रहे युद्ध के दौरान वॉशिंगटन से यूक्रेन को मिली मदद को वे महत्वपूर्ण मानते हैं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी कहा, "मुझे विश्वास है कि यूक्रेन के पास अमेरिका के साथ मजबूत साझेदारी है, जो सहायता की निरंतरता को सुनिश्चित करेगी." वे लंदन में एक संक्षिप्त ब्रीफिंग के दौरान ये बातें कर रहे थे, जहां वे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के प्रयासों के तहत यूरोपीय नेताओं के साथ मुलाकात करने आए थे.
JUST IN: 🇺🇦🇷🇺 Ukrainian President Zelensky says a deal to end the war with Russia is "still very, very far away." pic.twitter.com/R2K1off1xc
— BRICS News (@BRICSinfo) March 3, 2025
हालांकि, यूक्रेन को पश्चिमी देशों से मिलने वाले सैन्य और फाइनेंशियल सैन्य मदद के समर्थन में हालिया तनाव और उथल-पुथल ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ाई हैं. जिसमें यूक्रेन की सेना की क्षमता रूस की बड़ी सेना के मुकाबले कमजोर पाई जा रही है, और यह स्थिति यूक्रेन के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.
यूक्रेन का यह संघर्ष ऐसे समय में बढ़ रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति अपनी नज़दीकी दिखाई है, जिससे यूरोप में संदेह बढ़ गया है. जर्मनी के आगामी संभावित नेता फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा कि वे मानते हैं कि ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस की हालिया मुलाकात आकस्मिक नहीं थी. मर्ज़ ने कहा, "यह बैठक शायद एक प्रेरित तनाव का परिणाम थी, न कि जेलेंस्की के हस्तक्षेपों का स्वाभाविक प्रतिक्रिया.
फ्रेडरिक मर्ज़ ने यह भी कहा कि यूरोप को आने वाले सालों और दशकों में अपनी सुरक्षा को लेकर अधिक कदम उठाने की आवश्यकता होगी. वे ट्रांस-अटलांटिक संबंधों को जीवित रखने की भी बात करते हैं और कहते हैं, "मैं यह भी कहूंगा कि हमें अमेरिका को यूरोप में बनाए रखने के लिए सब कुछ करना चाहिए.