menu-icon
India Daily

'यूक्रेन को ट्रंप के समर्थन...', व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ घमासान के बाद जेलेंस्की का चौंकाने वाला बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ज़ेलेंस्की ने कहा, "हम सभी तरह के समर्थन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के बहुत आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों के समर्थन के लिए उनका आभारी हूं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेंलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Courtesy: Social Media

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेंलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक गर्मजोशी से भरी मुलाकात के बाद अमेरिका से मिले समर्थन और सैन्य मदद के लिए आभार जताया. ज़ेलेन्स्की ने कहा, "हम अमेरिका के सभी समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद करता हूं. खासकर इन 3 सालों में रूस के आक्रमण के दौरान यूक्रेनियों ने हमेशा इस समर्थन की सराहना की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का यह आभार ट्रंप द्वारा यूक्रेनी नेता को अमेरिकी सैन्य मदद के लिए धन्यवाद न देने के कारण हुई आलोचना के बाद सामने आया. व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान, ट्रंप ने जेलेन्स्की से कहा, "तुम्हें अधिक आभारी होना चाहिए, क्योंकि तुम्हारे पास कोई कार्ड नहीं हैं. हमारे साथ तुम्‍हारे पास कार्ड हैं, लेकिन हमारे बिना तुम्हारे पास कुछ नहीं.

अमेरिका की मदद यूक्रेन के लिए काफी महत्वपूर्ण- जेलेन्स्की

हालांकि जेलेन्स्की ने ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस से आलोचनाएं सुनीं, फिर भी उन्होंने कहा, "अमेरिका की मदद हमारे जीवित रहने के लिए महत्वपूर्ण रही है, और मैं इसका धन्यवाद करना चाहता हूं. यूक्रेनी नेता ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश करते हुए कहा, "कठिन बातचीत के बावजूद, हम रणनीतिक साझेदार बने हुए हैं. लेकिन हमें एक-दूसरे के साथ ईमानदार और सीधा होना होगा, ताकि हम अपने साझा लक्ष्यों को सही तरीके से समझ सकें.

 उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है. वह युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन कोई भी शांति के लिए हमसे ज्यादा इच्छुक नहीं है. हम ही वह लोग हैं जो इस युद्ध को यूक्रेन में जी रहे हैं. यह हमारी स्वतंत्रता, हमारे अस्तित्व की लड़ाई है.

खनिज समझौते पर क्या बोले वोलोदोमीर जेलेंस्की?

व्हाइट हाउस की बैठक में जेलेन्स्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ खनिजों पर समझौता नहीं करने के बावजूद कहा, "हम खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं. यह सुरक्षा गारंटी की दिशा में पहला कदम होगा. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है, और हमें सिर्फ यही नहीं चाहिए. बिना सुरक्षा गारंटी के संघर्षविराम यूक्रेन के लिए खतरनाक है. हम 3 सालों से संघर्ष कर रहे हैं, और यूक्रेनी लोगों को यह जानने की जरूरत है कि अमेरिका हमारे साथ है.

रूस के बारे में क्या बोले जेलेन्स्की!

जेलेन्स्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "जब कोई नुकसान की बात करता है, तो हर एक जीवन मायने रखता है. रूस ने हमारे घरों में घुसकर हमारे लोगों को मार डाला और हमें मिटाने की कोशिश की. यह सिर्फ क्षेत्र या आंकड़ों का मामला नहीं है. यह असली जिंदगियों का मामला है. यही वह बात है जिसे हमें सबको समझाना है.

ज़ेलेन्स्की का ट्रंप से क्या चाहता है?

डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेन्स्की के बीच हुई इस तकरारपूर्ण बैठक ने अमेरिका द्वारा कीव को दी जा रही सहायता के भविष्य को लेकर अनिश्चितता को उजागर किया, जिसे ज़ेलेन्स्की ने नकारते हुए कहा, "मैं चाहता हूं कि अमेरिका हमारे पक्ष में और दृढ़ता से खड़ा हो। यह सिर्फ हमारे दोनों देशों के बीच का युद्ध नहीं है; रूस ने यह युद्ध हमारी ज़मीन पर और हमारे घरों में लाया है। वे गलत हैं क्योंकि उन्होंने हमारी क्षेत्रीय अखंडता का अपमान किया।"

यूक्रेन और अमेरिका के संबंधों पर ज़ेलेन्स्की का बयान

बैठक के दौरान ट्रंप ने यह कहकर ज़ेलेन्स्की को झिड़क दिया कि वह "साझा करने के लिए सही स्थान पर नहीं हैं", लेकिन यूक्रेनी नेता ने फिर भी संयम बनाए रखा। ज़ेलेन्स्की ने कहा, "अमेरिकी लोगों ने हमारे लोगों को बचाने में मदद की है। इंसानियत और मानवाधिकार पहले आते हैं। हम वास्तव में आभारी हैं। हम केवल अमेरिका के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं, और मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें बनाएंगे।"