menu-icon
India Daily

मजबूरी का नाम वोलोडिमिर जेलेंस्की, ट्रंप से तू-तू,मैं-मैं के बाद बोले- देश के लिए फिर करूंगा डोनाल्ड से मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार यानी 2 मार्च 2025 को कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद अमेरिका के साथ देश के संबंधों को बचा सकते हैं

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ukraine President Volodymyr Zelensky
Courtesy: Twitter

Ukraine President Volodymyr Zelensky: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार यानी 2 मार्च 2025 को कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद अमेरिका के साथ देश के संबंधों को बचा सकते हैं. इसके साथ जेलेंस्की ने यह भी कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें गंभीर मुद्दों और समस्याओं का हल निकालने के लिए बुलाएंगे को मैं वहां जाऊंगा.'

रविवार को यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद, जेलेंस्की ने लंदन हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को संबोधित किया और कहा, 'संबंधों को बचाने के संबंध में, मुझे लगता है कि हमारे संबंध जारी रहेंगे.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलेंस्की के हवाले से कहा गया है कि जो कुछ हुआ, मुझे नहीं लगता कि यह साझेदारों के रूप में हमारे लिए कुछ सकारात्मक या अतिरिक्त लेकर आया है.

शुक्रवार को हुआ लाइव ब्रॉडकास्ट

वोलोडिमिर जेलेंस्की ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राज्य सचिव मार्को रुबियो के साथ एक तनावपूर्ण मीटिंग का जिक्र कर रहे थे. जिसका शुक्रवार को लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया था. बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिकी सहायता के लिए 'अकृतज्ञ' बताया, अपने देश के प्रति अनादर दिखाने और तीसरे विश्व युद्ध का जोखिम उठाने का आरोप लगाया. ऐसा इसलिए कहा गया क्योंकि नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी.

जेलेंस्की ने क्या कहा?

इस घटनाक्रम ने रूस के साथ तीन साल से चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन के प्रति अमेरिकी समर्थन पर संदेह पैदा कर दिया है. हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अमेरिका समर्थन वापस नहीं लेगा, क्योंकि इसका मतलब रूस को जीतने में मदद करना होगा. वह आगे कहते हैं, 'अमेरिका सभ्य (Civilized) दुनिया का नेता है और वे पुतिन की मदद नहीं करेंगे. शुक्रवार की मीटिंग के बाद से ही दोनों देश संपर्क में हैं.'

इस्तीफे को लेकर क्या बोले जेलेंस्की

जब वोलोडिमिर जेलेंस्की से सवाल किया कि क्या वह तनाव के बीच इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'जहां तक इस्तीफे का सवाल है, अगर मुझे बदलना है तो मुझे बदलना आसान नहीं होगा क्योंकि सिर्फ चुनाव कराना ही काफी नहीं है. आपको मुझे चुनावों में भाग लेने से रोकना होगा और यह थोड़ा और मुश्किल होगा.'