menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: यूक्रेन रूस महायुद्ध को लेकर जेलेंस्की के विदेश मंत्री ने किया ये बड़ा खुलासा

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी कहा कि रूसी तानाशाह को यह साबित करना होगा कि वह वाकई में यूक्रेन को नष्ट करने की इच्छाशक्ति नहीं रखते, तभी युद्ध से संबंधित वार्ताओं के लिए कोई संभावनाएं बन सकती हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय एंड्री सिबीहा और राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War:  रूस यूक्रेन युद्ध को जल्द तीन साल होने वाले हैं. ऐसे में मौजूदा वक्त में एक तरफ यूक्रेन पिछड़ता हुआ दिख रहा है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रमुख एंड्री सिबीहा ने कहा,"यूक्रेन साल 2025" फोरम के दौरान कहा कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेनस्की का मकसद 2025 तक पूरे युद्ध में न्यायपूर्ण शांति स्थापित करना है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रमुख एंड्री सिबीहा ने बताया कि यूक्रेन के पास इस साल युद्ध समाप्त करने का एक मौका है. उनका मानना है कि इस कठिन और उथल-पुथल भरे समय में, यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसे यूक्रेन को खोने नहीं देना चाहिए.

दूतावासों को सक्रिय करने की अपील

यूक्रेनी विदेश मंत्री सिबीहा ने कहा, "हम अपने साझेदारों को बताते हैं कि अब समय है, जब हमें कूटनीतिक बेल्ट कसने की जरूरत है. हमें अपनी भावनाओं पर काबू रखना होगा. हम अपनी कूटनीतिक सेवा को पूरी तरह से सक्रिय करने पर जोर दे रहे हैं, ताकि इस साल एक न्यायपूर्ण शांति प्राप्त की जा सके और युद्ध को समाप्त किया जा सके, जैसा कि राष्ट्रपति ने तय किया है.

संभावित बातचीत के मिल रहे संकेत

यूक्रेन और रूस के बीच संभावित बातचीत के बारे में यूएस के विशेष प्रतिनिधि कीथ केलॉग ने पहले कहा था कि राष्ट्रपति ज़ेलेनस्की और रूसी तानाशाह व्लादिमीर पुतीन को वार्ता करनी चाहिए। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि क्रेमलिन द्वारा यूक्रेनी नेता की वैधता पर उठाए गए सवालों का कोई परिणाम नहीं होगा।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी कहा कि रूसी तानाशाह को यह साबित करना होगा कि वह वाकई में यूक्रेन को नष्ट करने की इच्छाशक्ति नहीं रखते, तभी युद्ध से संबंधित वार्ताओं के लिए कोई संभावनाएं बन सकती हैं.

ज़ेलेनस्की की पुतिन से बातचीत पर असहमति

ज़ेलेनस्की ने पुतिन द्वारा संघर्ष विराम की तैयारी की जो बयान दिए थे, उन्हें खारिज किया. उन्होंने कहा कि पुतिन के साथ सीधी बातचीत "आतंकी के साथ संवाद" के बराबर हो सकती है. इसके साथ ही, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि शांति बातचीत का प्रारूप युद्ध समाप्त करने की योजना पर आधारित होगा.