menu-icon
India Daily

'दुनिया का सबसे खूनी अपराधी...', पुतिन से गले मिले PM मोदी तो भड़क उठे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

PM Modi Russia Visit: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुस यात्रा पर निशाना साधा है. जेलेंस्की ने कहा कि पीएम मोदी का ऐसे नेता से गले मिलना शांति प्रयासों के लिए बड़ा खतरा है जो युद्ध अपराधी है. पीएम मोदी दो दिन की यात्रा पर सोमवार को रूस पहुंचे हैं जहां रूसी राष्ट्रपति की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. देर शाम मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से मुलाकात की और एक-दूसरे को गले लगाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi
Courtesy: Social Media

PM Modi Russia Visit: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय रूस यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और रूसी नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बैठक को बहुत बड़ी निराशा और शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी झटका करार दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को मास्को के बाहर नोवो-ओगारियोवो में पुतिन के आधिकारिक आवास पर उनके साथ एक अनौपचारिक बैठक की जो फरवरी 2022 में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू होने के बाद से उनकी पहली रूस यात्रा थी. 

पिछले महीने जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने एक्स पर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता को ऐसे दिन मॉस्को में दुनिया के सबसे खूनी अपराधी को गले लगाते देखना बहुत बड़ी निराशा और शांति प्रयासों के लिए विनाशकारी झटका है. सोमवार को रूसी मिसाइली हमले में यूक्रेन के 37 लोगों की मौत हो गई और 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. रूसी हमले में बच्चों का एक अस्पताल भी बुरी तरह से तहस-नहस हो गया है. 

रूस का कीव पर मिसाइल हमला 

कल रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें गले लगा लिया था. दोनों के बीच की दोस्ती पूरी तरह से देखने को मिली जब उन्होंने चाय पर बातचीत की एक-दूसरे की तारीफ की और एस्टेट परिसर का दौरा किया. रूसी राष्ट्रपति ने इस दौरान मोदी को गोल्फ कोर्ट में भी घुमाया. ज़ेलेंस्की की आलोचना उसी दिन आई जिस दिन कीव में एक रूसी मिसाइल ने बच्चों के अस्पताल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 37 लोग मारे गए और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ. 

पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष पर क्या कहा? 

सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन से कहा कि यूक्रेन विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है क्योंकि युद्ध के जरिए मसले का समाधान नहीं निकाला जा सकता है. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले अमेरिका ने भारत से कहा कि वह यूक्रेन संघर्ष को लेकर रूस को समझाए. अमेरिका ने कहा कि इस संघर्ष का समाधान यूएन चार्टर के नियमों और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को ध्यान में रखकर किया जाए.