menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: 'पुतिन की जल्द होगी मौत', जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति और रूस-यूक्रेन वॉर को लेकर किया बड़ा दावा

ज़ेलेंस्की का मानना है कि यदि पुतिन की मौत होती है, तो युद्ध में एक निर्णायक मोड़ आ सकता है. उन्होंने अपनी सरकार की लड़ाई को और स्पष्ट करते हुए कहा कि "हमारा काम है सच्चाई को उजागर करना और अपने उदाहरणों से यह दिखाना कि हम युद्ध के मैदान में लड़ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्की ने कहा, " रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मरेंगे". उनका मानना है कि इसके बाद उनके देशों के बीच चल रहा युद्ध समाप्त हो जाएगा. यह बयान 26 मार्च को पेरिस में यूरोपीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया गया था, जब पुतिन की सेहत को लेकर अफवाहें जोरों पर थीं. जेलेन्सकी का यह बयान युद्ध के संदर्भ में एक साहसिक और संवेदनशील टिप्पणी मानी जा रही है, क्योंकि यह विश्व नेताओं की सेहत को लेकर गहरी चिंताओं से जुड़ा हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह पुतिन को वैश्विक एकांत से बाहर न निकलने दे. उन्होंने पेरिस में कहा, "यह बहुत खतरनाक है. यह सबसे खतरनाक पल है." जेलेंस्की का मानना है कि पुतिन का इरादा अपनी मौत तक सत्ता में बने रहने का है. ऐसे में उनकी महत्वाकांक्षाएं सिर्फ यूक्रेन तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह पश्चिमी देशों के साथ एक सीधी टकराव की ओर भी बढ़ सकती हैं.

पुतिन की मौत के बाद युद्ध समाप्ति की संभावना

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, "वह जल्द ही मरेंगे, यह एक तथ्य है, और सब कुछ समाप्त हो जाएगा." उन्होंने यूएस और यूरोप से पुतिन पर दबाव बनाए रखने की अपील की, क्योंकि पुतिन यूरोपीय-अमेरिकी गठबंधन को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं. जेलेंस्की ने ये भी कहा कि पुतिन अपनी खुद की मौत को लेकर भी डरते हैं.

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के कैसे हैं हालात!

बता दें कि, फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था और वर्तमान में लगभग 113,000 वर्ग किलोमीटर (लगभग 20%) क्षेत्र पर नियंत्रण कर रहा है. इस बीच, रूस ने यूक्रेन की पावर ग्रिड पर मिसाइलों और ड्रोन के माध्यम से हमले किए हैं, जबकि कीव ने रूस के तेल और गैस लक्ष्यों पर लंबी दूरी के हमले किए हैं. इन हमलों ने युद्ध की दिशा को प्रभावित किया है, जहां दोनों पक्ष एक दूसरे के युद्ध प्रयासों को कमजोर करने के लिए काम कर रहे हैं.

अमेरिका की भूमिका और संघर्ष का नैरेटिव

जेलेंस्की ने अमेरिकी सैन्य मदद के लिए आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही कहा कि वाशिंगटन रूस के संघर्ष के नैरेटिव से प्रभावित हो गया है. उन्होंने कहा, "हम इन नैरेटिव से सहमत नहीं हो सकते. हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं, और हम इन नैरेटिव के खिलाफ लड़ेंगे जहां भी ये सामने आएं.

युद्ध समाप्ति की ओर बढ़ते कदम

जेलेंस्की का मानना है कि यदि पुतिन की मौत होती है, तो युद्ध में एक निर्णायक मोड़ आ सकता है. उन्होंने अपनी सरकार की लड़ाई को और स्पष्ट करते हुए कहा कि "हमारा काम है सच्चाई को उजागर करना और अपने उदाहरणों से यह दिखाना कि हम युद्ध के मैदान में लड़ रहे हैं.