यूक्रेन में शांति समझौतों पर आम चर्चा के बीच रूस का बड़ा मिसाइल और ड्रोन अटैक जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की ने देश के पूर्वी हिस्से दोबरोपिल्या पर लगातार रूसी हमलों के बाद कहा है कि रूस का मकसद बदला नहीं है. इस दौरान जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,' रूस द्वारा किए गए इन हमलों से पता चलता है कि उनका टारगेट बदला लेना नहीं है. इसलिए ये जरूरी है लोगों की जान बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है उसे करते रहना चाहिए. यूक्रेन की हवाई सुरक्षा और रूस के खिलाफ प्रतिबंध और मजबूत करने की जरूरत है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर कहा,' रात के समय, रूसी सेना ने दोनेत्स्क और दोबरोपिल्या केंद्र पर दो बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारी आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंची, रूस ने एक और हमला किया, जिसका मकसद सटीक रूप से बचावकर्मियों को निशाना बनाना था. यह एक घृणित और अमानवीय डराने-धमकाने की रणनीति है, जिसे रूस अक्सर अपनाता है.
Last night, the Russian army struck the center of Dobropillya in the Donetsk region with two ballistic missiles. After our emergency services arrived at the scene, they launched another strike, deliberately targeting the rescuers. This is a vile and inhumane intimidation tactic… pic.twitter.com/IR6D4NOCTT
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 8, 2025
विनाशकारी हमले में कई हताहत
इस हमले में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच जेलेंस्की का कहना है कि मैं उनके परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके अलावा, 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. इस हमले में आठ पांच मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंगों, एक प्रशासनिक भवन और एक फायर ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है.
आपातकालीन सेवाओं का आभार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेंस्की ने कहा,'मैं सभी आपातकालीन सेवाओं, पुलिस और मेडिकल कर्मियों का धन्यवाद करता हूं, जो लगातार हमलों की धमकी के बावजूद निडर होकर लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं. ये वे लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
रूस का उद्देश्य नहीं बदला
जेंलेंस्की ने कहा,'ऐसे हमले स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि रूस के मकसद में कोई बदलाव नहीं आया है. इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि हम अपनी पूरी कोशिश करें ताकि हम जीवन की रक्षा कर सकें, अपनी एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत कर सकें, और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और बढ़ा सकें. जो कुछ भी पुतिन को युद्ध के वित्तपोषण में मदद करता है, उसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए.