खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध! जेलेंस्की ट्रंप को करेंगे फोन, पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति की बातचीत के एक दिन बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दिया अपडेट
जेलेंस्की की ट्रंप से होने वाली बातचीत यह दर्शाती है कि वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक तनाव के बीच, यूक्रेनी नेतृत्व अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए कई चैनलों के माध्यम से समर्थन जुटाने में सक्रिय है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करने का फैसला लिया है, ठीक एक दिन बाद जब ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की. बता दें कि, यह कदम यूक्रेनी राष्ट्रपति के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान, वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन जुटाने में काफी एक्टिव हैं.
दरअसल, फ़िनलैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि वह आज दिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करेंगे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की बातचीत के विवरण पर चर्चा करेंगे. जेंलेंस्की ने हेलसिंकी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की, जहां उनके साथ फिनलैंड के समकक्ष अलेक्जेंडर स्टब भी थे.
जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या बोले जेलेंस्की?
जेंलेंस्की ने प्रेस को बताया कि, "आज मैं राष्ट्रपति ट्रंप से संपर्क करूंगा और हम अगले कदमों पर चर्चा करेंगे. उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, जेलेंस्की ने अमेरिका से ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर रूसी-यूक्रेनी युद्धविराम की निगरानी करने की बात कही, जो कि मॉस्को द्वारा यूक्रेनी ऊर्जा साइटों पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने के समझौते के बाद हुआ है.
इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कीव के सहयोगियों से भी आग्रह किया कि वे पुतिन की इस मांग के जवाब में यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन बढ़ाएं कि पश्चिम सैन्य और खुफिया सहायता बंद कर दे. उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं मानता कि हमें यूक्रेन को सहायता देने में कोई रियायत देनी चाहिए, बल्कि यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कल पुतिन से फोन पर की थी बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले, राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ एक फोन कॉल की थी, जो यूक्रेन संकट पर वैश्विक स्तर पर बड़ी चर्चा का कारण बनी थी. राष्ट्रपति ट्रंप की इस कॉल के बाद, जेलेंस्की ने ट्रंप से संपर्क करने का फैसला लिया, ताकि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन को लेकर चर्चा की जा सके.
यूक्रेनी संघर्ष पर अमेरिका का क्या है नजरिया!
यूक्रेन संकट पर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बातचीत को लेकर कई विशेषज्ञों ने इसे महत्वपूर्ण करार दिया है, क्योंकि इस समय अमेरिका और रूस के बीच कूटनीतिक तनाव चरम पर है. इससे यह साफ हो जाएगा कि ट्रंप का रूस के प्रति नजरिया और जेलेंस्की के लिए अमेरिकी समर्थन कितने मजबूत हैं.
यह कॉल यूक्रेन के लिए सैन्य और आर्थिक सहायता पर भी केंद्रित हो सकती है, खासकर उस समय जब यूक्रेन को रूस की सैन्य कार्रवाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ट्रंप के साथ इस बातचीत के जरिए जेलेंस्की उम्मीद करते हैं कि यूक्रेन को अतिरिक्त सहायता मिल सकती है और अमेरिका की नीति में किसी प्रकार के बदलाव के संकेत मिल सकते हैं.