Russia Ukraine War: पुतिन की कौन सी कसम पर जेलेंस्की को नहीं है भरोसा? रूस-यूक्रेन युद्ध में आया नया मोड़
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पुतिन के बयान को सिरे से नकारते हुए रूस द्वारा किए गए ड्रोन हमलों की कड़ी आलोचना की है. यह घटना दर्शाती है कि शांति की दिशा में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है, और यूक्रेनी सरकार की स्थिति स्पष्ट रूप से रूस से समझौता करने के पक्ष में नहीं है.
Russia Ukraine War: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस हालिया बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें पुतिन ने यूक्रेन की ऊर्जा बुनियादी ढांचे को लक्ष्य न बनाने की कसम खाई थी. जेलेंस्की ने इसे “हकीकत से बहुत दूर” बताया, क्योंकि पुतिन के बयान के बावजूद देश भर में रातभर 150 ड्रोन हमले हुए, जिनमें ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी निशाना बनाया गया. बता दें कि, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ये टिप्पणियां फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ हेलसिंकी में एक समाचार सम्मेलन में कीं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने हेलसिंकी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “पुतिन ने दावा किया था कि उन्होंने यूक्रेन की ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले रोकने का आदेश दिया था, लेकिन रात में 150 ड्रोन हमले किए गए, जिनमें ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भी निशाना बनाया गया. यह हमला पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हालिया बातचीत के बाद हुआ, जब पुतिन ने यूक्रेन की ऊर्जा पर हमले रोकने की बात कही थी.
पुतिन की स्थिति और शांति समझौते की संभावना
यह हमला पुतिन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत में 30 दिन की युद्धविराम पर सहमति न जताने के बाद हुआ है. व्हाइट हाउस ने ट्रंप और पुतिन के फोन कॉल को शांति की दिशा में पहला कदम बताया और उम्मीद जताई कि यह काला सागर में समुद्री युद्धविराम और एक व्यापक शांति समझौते की ओर बढ़ेगा. हालांकि, पुतिन की शांति समझौते की शर्तों पर कोई नरमी नहीं आई है, जिन्हें कीव ने पूरी तरह से नकारा किया है.
भविष्य में कड़ी बातचीत की उम्मीद
जेलेंस्की ने कहा कि भविष्य में किसी भी शांति समझौते पर बातचीत के दौरान सबसे कठिन मुद्दा क्षेत्रीय समझौतों का होगा. “हमारे लिए, लाल रेखा वह है जब यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को रूस के रूप में मान्यता दी जाती है,” उन्होंने कहा, “हम इसके लिए सहमति नहीं देंगे.
ड्रोन हमलों का सिलसिला और रूस की प्रतिक्रिया
यूक्रेनी राजधानी कीव में ट्रंप और पुतिन के फोन कॉल के बाद एयर रेड सायरन की आवाजें सुनाई दीं, और उसके बाद धमाके हुए, जब लोग आश्रय में छिपने लगे. कई ड्रोन हमलों ने नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिसमें सूमी में एक अस्पताल पर हमला और डोनेत्स्क क्षेत्र के शहरों पर हमले शामिल थे. रूस ने दावा किया कि उसने आज़ोव सागर और अन्य कई क्षेत्रों में 57 यूक्रेनी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया.