menu-icon
India Daily

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की भलाई के लिए जेलेंस्की पुतिन के सामने झुकने को तैयार! दोनों देशों के बीच जल्द खत्म हो सकता है महायुद्ध

राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेंस्की ने घोषणा की कि कीव ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमलों पर रोक लगाने के लिए युद्ध विराम लागू करने के लिए तैयार है, जो कि यूक्रेनी और रूसी अधिकारियों के बीच रियाद में हुई बातचीत के दौरान अमेरिका द्वारा किए गए समझौते के अनुरूप है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लोदिमीर पुतिन
Courtesy: Social Media

Russia-Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की कोशिशों का असर जमीन पर दिखने लगा है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार (25 मार्च) को देर रात ऐलान किया कि उनकी सरकार ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले रोकने के लिए संघर्ष विराम लागू करने के लिए तैयार है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये फैसला अमेरिकी मध्यस्थता से रियाद में आयोजित बातचीत के दौरान किया गया, जिसमें यूक्रेनी और रूसी अधिकारियों के बीच समझौता हुआ. यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के साथ समझौते के तहत "ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए संघर्ष विराम आज से शुरू हो सकता है.

रूस की ओर से हमले पर जेलेंस्की का कड़ा संदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि हालांकि संघर्ष विराम की पहल हो रही है, लेकिन यदि रूस ने यूक्रेन की सुविधाओं पर कोई हमला किया, तो "कड़ा प्रतिरोध" होगा. उनके इस बयान से पता चलता है कि इस समझौते का काम संवेदनशील और अस्थिर है, क्योंकि कई बार ऐसी पहलें युद्ध के दौरान विफल हो चुकी हैं.

ब्लैक सी में सुरक्षा उपायों पर समझौता

वाशिंगटन ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों ने ब्लैक सागर में सुरक्षित नौवहन के लिए सुरक्षा उपायों पर सहमति जताई है, जिसमें बल प्रयोग पर प्रतिबंध और वाणिज्यिक जहाजों के सैन्यकरण पर रोक शामिल है. हालांकि, समझौते के विवरण सार्वजनिक नहीं किए गए, लेकिन यह समझौता 2022 में हुए एक समझौते का एक नया प्रयास है, जो रूस के हटने के बाद टूट गया था.

संघर्ष विराम और उसकी शर्तें

यूक्रेन और रूस ने एक 30-दिनों के सीमित संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन इस पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसी बीच, रूस ने ब्लैक सी समझौते के लागू होने के लिए रूसी कृषि बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की शर्त रखी है. इसके साथ ही, रूस ने SWIFT अंतर्राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली तक अपनी पुनः पहुंच की मांग की.

जानिए क्या बोले जेलेंस्की?

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूस के इन दावों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रूस "समझौतों को मरोड़कर, घुमा-फिरा कर झूठ बोल रहा है". उन्होंने व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए स्पष्ट बयानों का हवाला देते हुए कहा कि संघर्ष विराम की शर्तें स्पष्ट हैं और रूस इन शर्तों पर झूठ फैला रहा है.

यूक्रेनी शहरों पर रूस का हमला

रूस ने मंगलवार रात को जेलेंस्की के गृह नगर क्रिवी रिह पर सबसे बड़े "कमिकेज़ ड्रोन हमले" का प्रयास किया. हालांकि इस हमले में किसी की जान नहीं गई, लेकिन नागरिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ. शहर के प्रशासनिक भवन, गोदामों, औद्योगिक उद्यमों और एक फायर स्टेशन को निशाना बनाया गया, जिससे कई जगहों पर आग लग गई.

यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने रूसी हमलों का दिया जवाब

यूक्रेन के वायुसेना ने बुधवार (26 मार्च) की सुबह बताया कि रूस ने रात भर 117 शाहीद और छल ड्रोन लॉन्च किए, जिनमें से 56 ड्रोन को नष्ट कर दिया गया और 48 ड्रोन को रक्षात्मक बलों ने जाम कर दिया.