menu-icon
India Daily

यूक्रेन में अब आएगी शांति! यूरोपीय देशों ने बनाया खास प्लान, जेलेंस्की का इस्तीफा चाहते हैं ट्रंप?

Ukraine Peace Plan: ब्रिटेन ने रविवार को लंदन में यूरोपीए देशों की इमरजेंसी बैठक बुलाई. जिसमें यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए पीस प्लान पर सहमति बनी है. अब इसे अमेरिका के सामने भी पेश किया जाएगा. हालांकि ओवल ऑफिस में हुए घटना के बाद अब यह बात कही जा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेलेंस्की का पद से इस्तीफा चाहते हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Ukraine Peace Plan
Courtesy: Social Media

Ukraine Peace Plan: यूक्रेन और अमेरिका के बीच हुई तीखी बहस के बाद वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की  अमेरिका के राष्ट्रति और उपराष्ट्रपति से ओवल ऑफिस में बहस के बाद सीधा ब्रिटेन पहुंचे. जहां उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीरस्टार्मर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कीर ने उनका खुल दिल से स्वागत किया. 

ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन की मदद के लिए यूरोपीए देशों की इमरजेंसी बैठक भी बुलाई. इस खास शिखर सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन पीएम द्वारा लंदन में की गई. जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने और यूक्रेन-अमेरिका के बीच फिर से रिश्ते को ठीक करने पर चर्चा की गई. इसी दौरान रविवार को अमेरिका की रिपब्लिकन सरकार ने ज़ेलेंस्की पर रूस के साथ युद्ध पर अपना रुख बदलने या अलग हटने का दबाव बनाया है.

यूक्रेन पीस प्लान तैयार

ब्रिटेन में हुए शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में शांति बहाल करने के लिए पीस प्लान पर सहमति बनी है. जिसे अमेरिका के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा इस बैठक में यूरोपियन यूनियन के नेताओं के बीच सहमति बनी है कि वो यूक्रेन की मदद के लिए डिफेंस पर खर्च करने में मदद करेंगे. इस बैठक में ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने पीस प्लान के लिए यूक्रेन, ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों को एगजुट होने का संदेश दिया.

उन्होंने कहा कि यह समय बात करने का नहीं बल्कि एक्शन लेना का है. उन्होंने कहा कि हमें अतीत की गलतियों को नहीं दोहराना चाहिए. जिसमें पुतिन को यूक्रेन पर हमला का मौका दिया था. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यूक्रेन के बिना यूक्रेन के बारे में कोई बात ना हो. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को दी जाने वाली मगग को दोगुनी करनी चाहिए. इसी के साथ ब्रिटेन ने यूक्रेन को डिफेंस के लिए 1.6 अरब पाउंड यानी की 2 अरब अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है. 

क्या ट्रंप चाहते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति का इस्तीफा?

अमेरिक और यूक्रेन के बीच बिगड़ते रिश्ते पर ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि प्रशासन को यह स्पष्ट नहीं है कि ज़ेलेंस्की युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस दौरान जब यह सवाल पूछा गया कि क्या ट्रंप चाहतें हैं कि जेलेंस्की इस्तीफी दें इसपर वाल्ट्ज ने कहा कि हमें एक ऐसे नेता की ज़रूरत है जो हमारे साथ निपट सके. अंततः रूसियों से निपट सके और इस युद्ध को समाप्त कर सके.

अगर यह स्पष्ट हो जाता है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की व्यक्तिगत प्रेरणाएं या राजनीतिक प्रेरणाएं उनके देश में लड़ाई को समाप्त करने से अलग हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे सामने एक वास्तविक मुद्दा है. वहीं जेलेंस्की ओवल हाउस में हुए बहस के बाद एक बार फिर से अमेरिका के साथ मिनरल समझौता करने के लिए मान गए हैं.