menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: यूक्रेन के संसद कै पास तैयार है प्लान B! ट्रंप ने रूस का दिया साथ तो चलेंगे ये कूटनीति

यूक्रेनी सांसद हलाईचुक का कहना है कि, यूक्रेन अन्य देशों से सहायता प्राप्त करने के लिए तैयार है यदि अमेरिकी आपूर्ति रुक जाएं. सांसद ने यह भी बताया कि देश ड्रोनों और आत्मनिर्भर हथियार निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की
Courtesy: Social Media

Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफ़िस में हुई मुलाक़ात तीखी बहस में तब्दील हो गई. जिसके बाद यूक्रेनी सांसद वडिम हलाईचुक ने विश्वास जताया कि यदि अमेरिकी वित्तीय और हथियार की मदद रुकती है, तो भी यूक्रेन रूस के हमलों का सामना करने में सक्षम होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सांसद हलाईचुक का कहना है कि, यूक्रेन अन्य देशों से सहायता प्राप्त करने के लिए तैयार है यदि अमेरिकी आपूर्ति रुक जाएं. सांसद ने यह भी बताया कि देश ड्रोनों और आत्मनिर्भर हथियार निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

हवाई ड्रोन और आत्मनिर्भरता पर जोर

हलाईचुक ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "हम निश्चित हैं कि अगर, भगवान न करे, आपूर्ति रुक जाए, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम अन्य देशों से आपूर्ति प्राप्त करने में असमर्थ होंगे. सामने की लड़ाई में, ज्यादातर कार्रवाई कई तरह के ड्रोन से की जा रही है, जो खासतौर पर यूक्रेन में बनाए जाते हैं. इनमें से कई ड्रोन हमारे यूरोपीय पार्टनर और अन्य देशों से भी आते हैं. हम अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे, जिसमें अमेरिका भी शामिल है, और हम अपनी स्थिति को स्पष्ट करने की कोशिश करेंगे.

अमेरिकी सहायता रुकने का क्या पड़ेगा प्रभाव

हलाईचुक ने यह भी बताया कि एक साल पहले, जब अमेरिकी सैन्य मदद छह महीने के लिए रुक गई थी, तब यूक्रेन को उसकी सीमा पर रूस के दबाव का सामना करने में कठिनाई हुई थी. इससे 1 साल पहले, हमें अमेरिकी आपूर्ति में एक निश्चित रुकावट का सामना करना पड़ा था. कोई आपूर्ति नहीं आई, और इससे यूक्रेन की रूस के खिलाफ मोर्चे पर स्थिति को झटका लगा था. इसने हमें हथियारों की आपूर्ति में ज्यादा गंभीर और आत्मनिर्भर होने पर मजबूर किया.

यूक्रेन को लड़ाई में सहयोग की जरूरत

यूक्रेनी सांसद ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि अमेरिका यूक्रेन की मदद करता रहेगा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यूक्रेन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए सभी सहयोगियों के साथ काम करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.

ट्रंप-ज़ेलेंस्की के विवाद के बाद जेलेंस्की का बयान

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तकरार के कुछ घंटों बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह दोहराया कि अमेरिका की मदद यूक्रेन के लिए "महत्वपूर्ण" है. जेलेंस्की ब्रिटेन के पीएम सर कीर स्टार्मर से मिलने के लिए ब्रिटेन पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिकी समर्थन की अहमियत पर जोर दिया.