menu-icon
India Daily

मॉस्को पर यूक्रेन का भीषण हमला, 34 ड्रोन से 'पुतिन के किले' में तबाही

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को पर बड़ा हमला हुआ है. यूक्रेन ने रूसी राजधानी मॉस्को पर कम से कम 34 ड्रोन के जरिए हमला किया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
RUSSIA UKRAINE WAR
Courtesy: pinterest

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक बड़ा हमला हुआ है. यूक्रेन ने रूसी राजधानी मॉस्को पर ड्रोन हमले की बात कही है. कम से कम 34 ड्रोन के जरिए हमला हुआ है. यह हमला युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला बताया जा रहा है.

इस हमले के कारण रूस को तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई सुरक्षा ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 ड्रोन को नष्ट कर दिया. मॉस्को और इसके आसपास के इलाके में कम से कम 2.1 करोड़ लोगों की आबादी रहती है.

रातों-रात 145 ड्रोन लॉन्च

यूक्रेन ने कहा कि रूस ने भी जवाबी हमले में रातों-रात 145 ड्रोन लॉन्च किए. कीव का कहना है कि उसकी एयर डिफेंस ने 62 ड्रोन को मार गिराया. कुछ अधिकारियों का कहना है कि युद्ध के शुरुआती दिनों के बाद से रूसी सेना सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही है. कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद ढाई साल पुराना युद्ध अपने अंतिम चरण में है.

इसके अलावा यूक्रेन ने शुक्रवार से शनिवार की रात पश्चिमी शहर तुला में एक रूसी केमिकल प्लांट पर ड्रोन हमला किया. रूसी अधिकारियों ने हमले की बात नहीं स्वीकार की है. सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) की रिपोर्ट के मुताबिक अलेक्सिंस्की केमिकल प्लांट पर कम से कम 13 यूक्रेनी ड्रोन ने हमला किया था.

इस हमले के परिणामस्वरूप हमले के बाद विस्फोट हुआ और धुएं के बादल छा गए. स्टाफ को बाहर निकाला गया. बारूद बनाने वाले प्लांट पर हमला SBU ने कहा कि मुख्य टार्गेट बारूद उत्पादन वाला प्लांट था. एसिड रिलीज होने के कारण नारंगी रंग का धुआं उठ रहा था.