रूस में यूक्रेन का बड़ा अटैक, 9/11 जैसे हमले को दे दिया अंजाम, सामने आया 'खौफनाक' वीडियो

यूक्रेन ने रूस में बड़े हमले को अंजाम दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन की ओर से एक ड्रोन के जरिए रूस की 38 फ्लोर वाली बिल्डिंग पर अटैक किया गया. हालांकि, इस हमले में किसी के जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. रूसी अधिकारियों और समाचार एजेंसियों ने बताया कि सोमवार को यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के सारातोव एरिया में बनी बिल्डिंग के एक फ्लोर में तबाही मची है.

social media
India Daily Live

यूक्रेन की सेना ने रूस में ड्रोन के जरिए अमेरिका के 9/11 जैसे हमले को अंजाम दिया है. दरअसल, यूक्रेन की ओर से रूस के सेराटोव में 38 फ्लोर वाली एक बिल्डिंग पर ड्रोन से अटैक किया गया. गवर्नर रोमन बसुरगिन ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया कि हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

यूक्रेन की ओर से किए गए ड्रोन अटैक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि सारातोव में एक ऊंची आवासीय इमारत है, जिसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त है. बिल्डिंग की तीन फ्लोर पर भारी तबाही मची है. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में एक ड्रोन को बिल्डिंग से टकराते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इंडिया डेली इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रूस के रक्षा मंत्रालय का क्या जवाब आया?

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने यूक्रेन की सीमा से करीब 900 किलोमीटर दूर सारातोव क्षेत्र में 9 ड्रोन मार गिराए हैं. रूस की RIA न्यूज एजेंसियों ने एयरपोर्ट की प्रेस सर्विस का हवाला देते हुए बताया कि सारातोव एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स बैन कर दी गईं हैं. 

रूसी न्यूज चैनल शॉट की ओर से टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि सारातोव में एक ऊंची रेसिडेंशियल बिल्डिंग है, जिसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त है और तीन फ्लोर पर भारी तबाही मची है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बिल्डिंग की सबसे ऊपरी फ्लोर को नुकसान पहुंचा है. 

फिलहाल, इस हमले को लेकर यूक्रेन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं है. फरवरी 2022 से जारी जंग के बीच कई बार हमलों को लेकर दोनों पक्ष (रूस और यूक्रेन) हमलों में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाए जाने से इनकार करते रहे हैं.