menu-icon
India Daily

यूक्रेन ने दिलाई 9/11 हमले की याद, रूस की 6 इमारतों पर किया ड्रोन से हमला

Ukraine Strike on Kazan: आज, 21 दिसंबर 2024 शनिवार को यूक्रेन ने रूस पर एक बड़ा हमला किया, जिसे  सभी को 9/11 की याद आ गई. यूक्रेन की सेना ने कजान शहर की 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया. इस हमले के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए.  

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ukraine Drone Attack In Kazan
Courtesy: Twitter

Ukraine Strike on Kazan: यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. आज यानी 21 दिसंबर 2024 के दिन यूक्रेन ने रूस के कजान शहर में 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक किया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अमेरिकी मदद और खतरनाक मिसाइलों की इजाजत मिलने के बाद यूक्रेन अब और ज्यादा शक्तिशाली हो गया है.

शनिवार को हुए इस हमले में यूक्रेन की सेना ने करीब 8 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया. इनमें से कुछ ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन स्ट्रीट और युकोजिंस्काया जैसी जगहों को निशाना बनाया. वहीं, दो ड्रोन्स ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर पर हमला किया.

सुरक्षित रहने की अपील

हमले के बाद कजान शहर के मेयर ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. सभी इमारतों को खाली करा लिया गया है और स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, लगातार हमलों की वजह से लोग अंडरग्राउंड शेल्टरों में रहने को मजबूर हो गए हैं.

सभी कार्यक्रम रद्द  

रूस के तातारस्तान क्षेत्र की सरकार ने अगले दो दिनों के लिए सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है. हमले के बाद यह साफ है कि रूस यूक्रेन को हल्के में नहीं ले रहा है. हालांकि, रूस ने हमेशा से कहा है कि वह हर हमले का मुहतोड़ जवाब देगा. अब देखना होगा कि रूस इस हमले के बाद क्या कदम उठाता है.