menu-icon
India Daily

यूक्रेन में विलेज काउंसिल की बैठक में हंगामा, डिप्टी काउंसलर ने ही अपने लोगों पर फेंके ग्रेनेड, 1 की मौत, 26 घायल- VIDEO

पश्चिमी यूक्रेन में विलेज काउंसिल की बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. एक काउंसिलर ने तीखी बहस के दौरान बैठक में घुसकर तीन ग्रेनेड निकाले और फर्श पर फेंक दिए जिससे कई लोग घायल हो गए और एक की मौत हो चुकी है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Ukrainian Councilor Throws Grenades

पश्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की गांव में शुक्रवार सुबह विलेज काउंसिल की बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. एक काउंसिलर ने तीखी बहस के दौरान बैठक में घुसकर अपने कोट से तीन हथगोले निकाले और फर्श पर फेंक दिए. 

इनमें से फौरन विस्फोट हो गया, जिससे वहां मौजूद 26 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो चुकी है. ये घटना यूक्रेन के जकारपट्टिया क्षेत्र में केरेत्स्की विलेज काउंसिल की इमारत में हुई.

हैरान करने वाला मामला

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोगों की हालत गंभीर है. हथगोले फेंकने वाले व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेनी समाचार एंजेसी के मुताबिक ग्रेनेड फेंकने वाला व्यक्ति विलेज काउंसिल का उप प्रधान है. 

फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि डिप्टी का ग्रेनेड फेंकने के पीछे क्या मकसद था. वीडियो से पता चलता है कि मीटिंग के दौरान किसी बात पर बहस हो रही थी. डिप्टी आराम से कोट की जेब से बम निकालता है. तब तक किसी को भनक नहीं थी आगे क्या होने जा रहा है. जैसे ही ग्रेनेड जमीन पर एक के बाद एक करके फेंके जाते हैं तब माजरा समझ आता है. 

लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और धमाके शुरू हो चुके थे. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें मामला की भयावहता को बयां करती है. 

पुलिस का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई लोगों के पास हथियार हैं, जिससे ऐसी घटनाएं होने का खतरा बना रहता है. यूक्रेन फरवरी 2022 से युद्ध में उलझा हुआ है.