पश्चिमी यूक्रेन के केरेत्स्की गांव में शुक्रवार सुबह विलेज काउंसिल की बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. एक काउंसिलर ने तीखी बहस के दौरान बैठक में घुसकर अपने कोट से तीन हथगोले निकाले और फर्श पर फेंक दिए.
इनमें से फौरन विस्फोट हो गया, जिससे वहां मौजूद 26 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो चुकी है. ये घटना यूक्रेन के जकारपट्टिया क्षेत्र में केरेत्स्की विलेज काउंसिल की इमारत में हुई.
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोगों की हालत गंभीर है. हथगोले फेंकने वाले व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं. यूक्रेनी समाचार एंजेसी के मुताबिक ग्रेनेड फेंकने वाला व्यक्ति विलेज काउंसिल का उप प्रधान है.
फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि डिप्टी का ग्रेनेड फेंकने के पीछे क्या मकसद था. वीडियो से पता चलता है कि मीटिंग के दौरान किसी बात पर बहस हो रही थी. डिप्टी आराम से कोट की जेब से बम निकालता है. तब तक किसी को भनक नहीं थी आगे क्या होने जा रहा है. जैसे ही ग्रेनेड जमीन पर एक के बाद एक करके फेंके जाते हैं तब माजरा समझ आता है.
#WATCH : Ukraine deputy detonates grenade in council meeting 1 dead , 26 injured.#Ukraine #LiveBlast #grenade pic.twitter.com/Xfh4EW5Dxi
— upuknews (@upuknews1) December 15, 2023
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और धमाके शुरू हो चुके थे. लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें मामला की भयावहता को बयां करती है.
पुलिस का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूक्रेन के कई लोगों के पास हथियार हैं, जिससे ऐसी घटनाएं होने का खतरा बना रहता है. यूक्रेन फरवरी 2022 से युद्ध में उलझा हुआ है.