Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन जंग को अगले साल फरवरी में तीन साल पूरे हो जाएंगे. रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन अपनी आजादी की जंग लड़ रहा है. इस बीच यूक्रेन की ओर से घोषणा की गई कि वह अब 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाएगा. ऐसा पहली बार है क्योंकि वह रूस की तरह जनवरी को अपने यहां क्रिसमस का जश्न मनाता था. आपको बता दें कि रूसी कैलेंडर के मुताबिक, क्रिसमस फेस्टिवल जनवरी माह में मनाया जाता है. रूस के साथ हो रही जंग के बीच अपने स्वाभिमान की जंग करार देते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है.जेलेंस्की के इस निर्णय को पश्चिमी देशों के प्रति उनके मजबूत रुख के तौर पर देखा जा रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपना शुभकामना संदेश जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा यूक्रेन भी अन्य देशों की तरह 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाएगा. समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा कि सभी यूक्रेन के लोग एक साथ हैं. हम सब साथ में क्रिसमस मनाते हैं. एक तारीख पर, एक परिवार के रूप में साथ ही एक स्वतंत्र देश के रूप में.
यूक्रेन ने दुनिया के अन्य ईसाई देशों की तरह ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से अब क्रिसमस मनाना शुरू किया है. यूक्रेन के इस निर्णय को रूसी लोग अपने आर्थोडॉक्स चर्च के अपमान के तौर पर देख रहे हैं. आपको बता दें कि दशकों पुराने रिवाज के तहत यूक्रेन पर रूसी कैलेंडर का गहरा धार्मिक प्रभाव था. रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च उत्सव के दिनों के लिए पुराने जूलियन कैलेंडर का प्रयोग करता है. यूक्रेन में कुछ लोग आज भी रूस के आर्थोडॉक्स चर्च का पालन करते हैं और उसी के अनुरूप ही क्रिसमस मनाते हैं.
रूसी सेनाओं के खिलाफ चल रहे युद्ध के बीच, यूक्रेन उन तमाम पहलुओं को नष्ट कर रहा है जो उसे रूस से जोड़ती हैं. यूक्रेन पूर्व में सोवियत संघ रूस का हिस्सा रहा है. इस कारण कई जगहों, स्मारकों का संबंध रूस से रहा है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन की कई ऐसी सड़कों का नाम बदल दिया था जिनका संबंध रूस से था.