यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से जारी खूनी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है और निकट भविष्य में भी इस नरसंहार के थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. शनिवार को यूक्रेन ने रूस के कजान शहर में स्थित एक हाई-राइज बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला किया. यह हमला बिल्कुल अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए 9/11 हमले की स्टाइल में किया गया. सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. एक ड्रोन जैसा हवाई जहाज बिल्डिंग से टकराता है और फिर बिल्डिंग से आग की लपटें उठने लगती हैं.
रूसी मीडिया ने की हमले की पुष्टि
Ukrainian drone flies into Russian building in Kazan in attack reminiscent of 9/11 Videos shared online showed the plane-like drone flying into one of the top floors of the moderately-sized building, causing a massive explosion. pic.twitter.com/wGZLFNW5ZS
— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) December 21, 2024
कजान एयरपोर्ट की उड़ानों पर प्रतिबंध
रूस की विमानन प्राधिकरण, रोसावियात्सिया ने टेलीग्राम पर घोषणा की कि कजान एयरपोर्ट ने शनिवार को सभी उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. यूक्रेनी हमले के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों की आवाजाही रुक गई थी. इसके साथ ही, कजान के पास स्थित इझेव्स्क एयरपोर्ट पर भी अस्थायी उड़ान प्रतिबंध लगाए गए थे.
विस्फोट का वीडियो वायरल
रूस के सुरक्षा संगठनों से जुड़े टेलीग्राम चैनल, "बाज़ा" ने एक वीडियो साझा किया जिसमें एक ड्रोन उच्च इमारत से टकराते हुए एक बड़ा विस्फोट करता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए और यूक्रेनी हमले की वास्तविकता को सामने लाए.
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनाव
इस हमले से पहले, रूस और यूक्रेन के बीच कई स्थानों पर बड़े हमले हुए थे. शुक्रवार को रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन ने कुस्क क्षेत्र में मिसाइल हमले किए, जिसमें पांच लोग मारे गए और 12 घायल हो गए. दूसरी ओर, यूक्रेन ने दावा किया कि रूस की ओर से की गई मिसाइल हमलों में कई नागरिक सुविधाओं को नुकसान हुआ है, जिनमें कीव में एक कंसुलर बिल्डिंग भी शामिल है.
यूक्रेनी ड्रोन हमले और रूस के सुरक्षा उपाय
यूक्रेनी ड्रोन हमले और रूस के द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में, दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले करने के आरोप लगाए हैं. यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि उसने 57 रूसी ड्रोन को नष्ट किया, जबकि अन्य ड्रोन अपने लक्ष्य पर नहीं पहुंच सके. रूस की ओर से किए गए हमले के बाद यूक्रेन ने यह भी बताया कि रूस के पांच इस्कंदर मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया, जिनमें से कुछ के मलबे ने कीव के कई क्षेत्रों में क्षति पहुंचाई.