Russia-Ukraine war: यूक्रेन के ड्रोन हमलों की बारिश से दहला रूस, सऊदी अरब में चल रही बैठक में ट्रंप महायुद्ध पर लगा पाएंगे विराम!

यूक्रेन ने रूस में करीब एक घंटे तक लगातार हमले किए. इन हमलों में रूस के कई रिहाइशी इमारतों को निशाना बना गया है. इससे कई जगह आगजनी हुई और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं.

X@ZelenskyyUa

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में शांति वार्ता चल रही है. इसी बीच यूक्रेन की ड्रोन सेना ने रूस पर एक बहुत बड़ा हमला कर दिया है. जहां यूक्रेनी ड्रोनों ने मंगलवार (11 मार्च) की सुबह मास्को के बाहरी इलाके में ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंटों पर हमला किया. हालांकि, दोनों पक्षों ने कहा कि यह तीन साल के संघर्ष के दौरान यूक्रेन ने मॉस्को समेत रूस के कई अन्य शहरों में करीब 337 ड्रोन दागे. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेमलिन ने इस हमले की निंदा की है, जो अमेरिका और यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों के सऊदी अरब में वार्ता के कुछ ही घंटे पहले हुआ है. बता दें कि, बीते 3 सालों से यूक्रेन के शहरों पर रूस के हवाई हमले लगातार जारी हैं. कीव ने कहा कि इस हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लंबी दूरी के हवाई हमलों को रोकने के उनके आह्वान को स्वीकार करना चाहिए, हालांकि मॉस्को ने पहले इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था.

जेद्दा में चल रही शांति बैठक

बता दें कि, यह हमला तब हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को ख़त्म करने के लिए यूक्रेन और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच सऊदी अरब में बातचीत चल रही है. कीव ने कहा कि वह वाशिंगटन को इस विचार के लिए राजी करने का प्रयास करेगा - जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत मास्को के साथ वार्ता फिर से शुरू की है.  

जानिए रूसी अधिकारियों ने क्या कहा?

रूसी अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम दो लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कीव द्वारा "आवासीय घरों" को निशाना बनाए जाने की निंदा की. उन्होंने दावा किया कि उसकी सेना केवल सैन्य बुनियादी ढांचे को ही नुकसान पहुंचा रही है, जबकि यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर लगभग प्रतिदिन हमले हो रहे हैं और इसके हमले में हजारों यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं.

मास्को पर सबसे बड़ा दुश्मन ड्रोन हमला- मेयर सर्गेई सोबयानिन

मास्को की सेना ने कहा कि उसने देशभर में 337 यूक्रेनी ड्रोनों को रोका, जिसे मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने "मास्को पर सबसे बड़ा दुश्मन ड्रोन हमला" कहा है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा कि शहर की ओर बढ़ रहे ड्रोनों को मार गिराया गया है और एक इमारत की छत को ड्रोन के मलबे से नुक़सान हुआ है. हमले के बाद मॉस्को के एक जिले का रेल नेटवर्क निलंबित कर दिया गया है और हवाई अड्डों पर उड़ान को लेकर प्रतिबंध लागू हैं.