'यूक्रेन सीजफायर के लिए हुआ राजी, उम्मीद है पुतिन भी मान जाएंगे', ट्रंप के तरकश से निकले शांति के तीर, क्या लक्ष्य को भेद पाएंगे?
Ukraine agreed for Ceasefire with Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब के जेद्दा में शांति वार्ता के बाद यूक्रेन द्वारा युद्ध विराम पर सहमति जताने का स्वागत किया है.
Ukraine agreed for Ceasefire with Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन द्वारा रूस के साथ सीजफायर (विराम) पर सहमति जताने का स्वागत किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि रूस भी इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा. कीव की ओर से बताया कि वह 30 दिन के लिए रूस के साथ सीजफायर स्वीकार करने को तैयार है, जो मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद हुआ.
ट्रंप ने इस युद्ध में दोनों पक्षों के सैनिकों और नागरिकों के मारे जाने पर गहरी शोक व्यक्त की, जो कि तीन साल से अधिक समय से जारी है. उन्होंने कहा कि यह युद्ध अब रुकना चाहिए और सीजफायर "बहुत महत्वपूर्ण" है.
ट्रंप बोले उम्मीद है पुतिन भी इसे स्वीकार करेंगे
ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "यूक्रेन ने सीजफायर पर सहमति दे दी है. अब हमें रूस तक पहुंचना होगा, और उम्मीद है कि राष्ट्रपति पुतिन भी इसे स्वीकार करेंगे. शहरों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं, लोग मारे जा रहे हैं. हमें इस युद्ध को खत्म करना होगा."
ट्रंप का मानना है कि अगर रूस सीजफायर स्वीकार कर लेता है, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूस ऐसा नहीं करता, तो युद्ध चलता रहेगा और अधिक लोग मारे जाएंगे. "यह एक पूर्ण सीजफायर है. अगर हम रूस को इसे मानने के लिए मना सकें, तो यह बेहतरीन होगा," ट्रंप ने कहा.
जेद्दाह में हुई वार्ता
यूक्रेन ने अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार किया है, जिसके तहत 30 दिन का सीजफायर होगा और इसके बाद रूस के साथ बातचीत शुरू होगी. जेद्दाह में हुए वार्ता के बाद, ट्रंप के सलाहकारों ने कहा कि यूक्रेन ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी है.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पत्रकारों से कहा, "आज हमने एक प्रस्ताव रखा, जिसे यूक्रेन ने स्वीकार किया. यह शांति की ओर एक कदम है." रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज शांति के लिए एक अच्छा दिन है."
रूस के पाले में गेंद
अब, गेंद रूस के पाले में है. अमेरिका ने यूक्रेन के साथ अपनी खुफिया जानकारी साझा करना फिर से शुरू कर दिया है और सुरक्षा सहायता भी बहाल कर दी है. ट्रंप के नेतृत्व में, अमेरिका ने युद्ध को खत्म करने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है.
रुबियो ने कहा, "राष्ट्रपति चाहते थे कि यह युद्ध कल ही खत्म हो जाए. हमारी उम्मीद है कि रूस जल्दी से 'हां' कहे, ताकि हम असली बातचीत की दिशा में बढ़ सकें."
Also Read
- 'गलतफहमी में न रहें' – नए कनाडाई PM मार्क कार्नी की ट्रंप को दो-टूक चेतावनी
- 'अमेरिकी शराब पर 150% टैरिफ लगाता है भारत', व्हाइट हाउस का बड़ा दावा, फिर गिरेगी ट्रंप टैरिफ की गाज?
- Baloch Liberation Army: कौन हैं बलूच के लड़ाके जिन्होंने ट्रेन हाईजैक कर शहबाज शरीफ के नाक में कर दिया दम, एक क्लिक में सबकुछ जानें