ब्रिटेन के यार्कशायर से हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां समुद्रतटीय क्षेत्र के एक शख्स ने एक 15 साल की लड़की का फायदा उठाया और एक मनोरंजन मेले में मिलने के बाद उसे अपने फ्लैट में लेकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 41 साल के मेहमेद मेहमेद ने 15 साल की नाबालिग के लिए वोदका खरीदी और उसे बहला फुसलाकर अपने घर में ले गया, जहां उसने उसे पूर्वी यॉर्कशायर के ब्रिडलिंगटन में अपने बेडरूम में बंद कर दिया.
कोर्ट की सुनवाई में क्या बोला था आरोपी?
इधर, हल क्राउन कोर्ट को बताया गया कि लड़की ने दिन में पहले शराब पी थी और समुद्र तट पर गई थी. बता दें कि, बीते 18 अगस्त 2020 को महमेद ने लड़की के साथ रेप करने से इनकार किया था, लेकिन दोबारा सुनवाई के बाद जूरी ने उसे दोषी ठहराया.
हालांकि, पिछले साल 5 मई को एक पूर्व जूरी को फैसले पर पहुंचने में असमर्थ रहने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था. इस साल 8 जनवरी को दूसरे मुकदमे के बाद एक अन्य जूरी द्वारा मेहमद को दोषी ठहराया गया था.
जानिए क्या है पूरा मामला?
इस बीच अभियोजन पक्ष के वकील रिचर्ड डेविस ने बताया कि 15 साल की लड़की ने पूरा दिन ब्रिडलिंगटन में बिताया और समुद्र तट और बंदरगाह क्षेत्र में गयी. वह शाम को दोस्तों के साथ फनफेयर देखने गई थी. जहां पर वह मेले में शराब पी रही थी और उसकी और अन्य लड़कियों की मुलाकात कुछ लड़कों के ग्रुप से हुई, जिसमें मेहमेद भी शामिल था.
मेहमेद और उसके ग्रुप ने लड़की और उसके दोस्तों के लिए और भी शराब खरीदी. जहां लड़की ने शराब पीकर गाड़ी चलाने की सीमा से पांच या छह गुना ज्यादा शराब पी रखी थी. जिसके बाद युवक ने नाबालिग को घर ले जाकर उसके साथ जबरन रेप की वारदात को अंजाम दिया. ऐसे में मौका पाकर लड़की कमरे से फरार हो गई.
कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 8 साल की सजा
हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की शिकायत के आधार पर आरोपी मेहमेद को गिरफ्तार कर लिया. जहां पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बता दें कि, आरोपी मेहमेद शादीशुदा थे और उसके बुल्गारिया में दो बच्चे थे.
फिलहाल, कोर्ट ने मेहमद को आठ साल की जेल की सज़ा सुनाई गई. उसे अनिश्चितकालीन निरोधक आदेश दिया गया और उसे आजीवन रेप के आरोपी के तौर पर रजिस्टर होना होगा.